सुबह कोहरा, रात में बढ़ेगी ठंड ! गोड्डा में अगले 5 दिनों के लिए मौसम का अलर्ट जारी
जिला कृषि मौसम इकाई, गोड्डा और जी.वी.टी. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, सुबह के वक्त जिले के कई इलाकों में हल्की धुंध और कोहरा छाने की संभावना है.

Jharkhand (Godda): गोड्डा जिले के लोगों को आने वाले पांच दिनों में मौसम के बदले-बदले तेवर देखने को मिलेंगे. जिला कृषि मौसम इकाई, गोड्डा और जी.वी.टी. कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताज़ा पूर्वानुमान के मुताबिक, सुबह के वक्त जिले के कई इलाकों में हल्की धुंध और कोहरा छाने की संभावना है, जिससे सुबह की रफ्तार थोड़ी सुस्त हो सकती है.
हालांकि, कोहरे के बाद दिन चढ़ते ही आसमान साफ रहेगा और मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहेगा. इस दौरान सतही हवाओं के असर से दिन के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा सकता है, लेकिन असली असर रात में दिखेगा. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में रात के तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड और चुभेगी.
कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर रबी फसलों और सब्जियों की खेती कर रहे किसानों को रात की बढ़ती ठंड को देखते हुए सिंचाई और फसल सुरक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है. मौसम का यह मिज़ाज आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी अहम है.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









