हजारीबाग में हाईवा की चपेट में आने से महिला की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने किया सड़क जाम
हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग में अहले सुबह हाईवा ने एक महिला को अपनी चपेट में ले ली. जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय परिजनों को उचित मुआवजे दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Jharkhand (Hazaribagh): हजारीबाग जिले में अहले सुबह आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. हादसा इतना दर्दनाक था कि रफ्तार की चपेट में आने से एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
बता दें, यह सड़क हादसा जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह गांव में हआ है. जिसने एक तेतरी देवी नाम की महिला की जान ले ली. बताया जा रहा है कि अहले सुबह करीब 5 बजे एक हाईवा ने तेतरी देवी को रौंद दिया. जिसके बाद हादसे की चपेट में आकर तड़पते हुए तेतरी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
इधर, इस हादसे के बाद आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को 14 मील के पास हजारीबाग-बड़कागांव मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम कर दिया है. लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की मांग की जा रही. वहीं सड़क जाम होने से सड़क पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सूत्रों के मुताबिक, हाईवा वहान बरवाडीह में तेल बेचने आया था और तेल बेचने के बाद वापस लौट रहा था तभी अचानक यह हादसा हुआ. और इस दौरान हाईवा ने तेतरी देवी को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने ही मौके पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस पहुंच गई है जो लोगों को समझाने बुझाने का काम कर रही है.
रिपोर्ट- इंद्रजीत कुमार गिरि









