नक्सलियों के मंसूबे पर लातेहार पुलिस ने फेरा पानी, नुकसान पहुंचाने के लिए लगे बम को किया डिफ्यूज
लातेहार में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए बम को डिस्फ्यूज कर दिया. अपनी इस कार्रवाई को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है.

Jharkhand (Latehar): लातेहार जिले में नक्सलियों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. बता दें, पुलिस के जवानों को नुकसान पहुंचाने की मंशा ने नक्सलियों ने 5 किलो आईईडी बम लगा रखा था जिसे पुलिस ने समय रहते सर्च अभियान चलाया और उसे बरामद कर लिया. जिससे एक बड़ी घटना को टाल दिया गया. 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लातेहार SP कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरनदाग के जंगल में पुलिस को हानि पहुंचाने को लेकर बम लगाया गया है. इस सूचना पर पुलिस की टीम गठित की गई. जिसमें SSB-35 वी बाटालियन और थाना प्रभारी कृष्णपाल पवैया सहित जिला पुलिस ने संयुक्त रुप से सर्च अभियान चलाया और बम बरामद कर लिया.
पुलिस और एसएसबी की बम निरोधक टीम ने बम को बरामदगी के बाद उसे डिफ्यूज कर दिया. नक्सलियों के विरुद्ध लातेहार पुलिस की यह बड़ी सफलता मानी जा रही है. वहीं, मामले की जानकारी देते हुए लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई. और सर्च अभियान चलाकर समय रहते नक्सलियों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया.
रिपोर्ट- मनीष सिन्हा









