मधुबनी में दिल दहला देने वाली वारदात, दहेज के लिए नवविवाहिता की जला कर की हत्या, आरोपी पति-ससुर गिरफ्तार
मधुबनी से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां नवविवाहिता को ससुराल वालों ने जिंदा जला कर मार डाला. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता की पीट-पीट कर जलाकर हत्या कर दी गयी.

मधुबनी में दिल दहला देने वाली वारदात, दहेज के लिए नवविवाहिता की जला कर की हत्या, आरोपी पति-ससुर गिरफ्तार
BIHAR (MADHUBANI) : मधुबनी से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है, जहां नवविवाहिता को ससुराल वालों ने जिंदा जला कर मार डाला. घटना खजौली थाना क्षेत्र के बेहटा गांव की है. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर नवविवाहिता की पीट-पीट कर जलाकर हत्या कर दी गयी.
पहले बेरहमी से पीटा, फिर बेहोश होने पर जलाकर मार डाला
परिजनों ने बताया कि 24 वर्षीय रूपा देवी को उसके पति निलेश यादव, ससुर चंदेश्वर यादव सहित अन्य लोगों ने तीन लाख रुपये और सोना नहीं देने पर पहले बेरहमी से पीटा फिर बेहोश होने पर जलाकर मार डाला. सूचना पर पहुंचे परिजन गंभीर रूप से जली रूपा को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया. डीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में ही पीड़िता ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है.

मुख्य आरोपी पति और ससुर गिरफ्तार
मृतका के पिता बेलही गांव निवासी रामावतार यादव ने मृतका के पति निलेश यादव, ससुर चंदेश्वर यादव, सास सुलेखा देवी सहित अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने पहले उनकी बेटी को पीटा, फिर मिट्टी तेल डालकर जला दिया. पुलिस ने घटना का मुख्य आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

एक वर्ष पूर्व ही हुई थी शादी
मृतका के पिता ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उनकी बेटी की शादी बेहटा गांव निवासी निलेश यादव से हुई थी. शादी के छह माह बाद से ही पति और ससुर द्वारा लगातार तीन लाख रुपये नकद और दो भर सोना दहेज की मांग की जा रही थी. मांग पूरी नहीं होने पर लड़की के साथ मारपीट की जाती थी और उसे प्रताड़ित किया जाता था. और अंततः उसे जला कर मार दिया गया. लड़की गर्भवती थी. शादी के महज एक साल में ही लाडली की हत्या से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं.
रिपोर्ट : राघव मिश्रा






