छात्राओं और शिक्षिका के साथ छेड़खानी ‘माट साब’ को पड़ी भारी, ग्रामीणों ने जूता-चप्पल से की पिटाई, वीडियो हो गया वायरल
मधुबनी में एक शिक्षक पर छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया, जिसके बाद माहौल गर्म हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी टीचर की जूता-चप्पल से पिटाई भी कर दी. विद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षक के द्वारा छात्राओं के साथ-साथ महिला शिक्षिका के साथ भी गंदी हरकत की जाती है. टीचर बच्चों के गाल-मुंह छूते रहते हैं, महिला शिक्षिका को किस करते हैं.

BIHAR (MADHUBANI) : मधुबनी में एक शिक्षक पर छात्राओं ने छेड़खानी का आरोप लगाया, जिसके बाद माहौल गर्म हो गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी टीचर की जूता-चप्पल से पिटाई भी कर दी. मामला खजौली प्रखंड अंतर्गत इनरवा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय बेला कोठी का है. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक असगर अली पर छात्राओं द्वारा छेड़खानी का आरोप लगाए जाने के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई.
गुस्साए ग्रामीणों ने जूता-चप्पल से की पिटाई
आरोप सामने आते ही बड़ी संख्या में अभिभावक और ग्रामीण स्कूल परिसर में एकत्रित हो गए और आरोपी शिक्षक के खिलाफ जमकर हंगामा किया. इस दौरान गुस्साए लोगों ने शिक्षक की जूता-चप्पल से पिटाई भी कर दी. घटना के बाद विद्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और पढ़ाई पूरी तरह बाधित हो गई. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है. हालांकि नक्षत्र न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
महिला शिक्षिका के साथ भी गंदी हरकत करने का आरोप
विद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षक के द्वारा छात्राओं के साथ-साथ महिला शिक्षिका के साथ भी गंदी हरकत की जाती है. टीचर बच्चों के गाल-मुंह छूते रहते हैं, महिला शिक्षिका को किस करते हैं. और बच्चों को कहते हैं तुमलोग फील्ड में खेलने जाओ.
आरोपी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
उधर हंगामा और शिक्षक की पिटाई की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बहरहाल शिक्षा के मंदिर में शिक्षक द्वारा छेड़खानी की घटना से स्थानीय लोगों में आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारी आक्रोश है और लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
रिपोर्ट : राघव मिश्रा









