Latehar Bus Accident: लातेहार में बड़ा सड़क हादसा, ओरसा घाटी में पलटी यात्रियों से भरी बस, 5 लोगों की मौत
झारखंड के लातेहार से एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. जिसमें 70 से 80 लोग सवार बताए गए हैं. मौक पर ही 5 लोगों की मृत्यु हो गई थी. वहीं घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में जारी है.

Jharkhand (Latehar): रविवार को लातेहार जिला में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. बस के पलट जाने से इस हादसे में चार महिला व एक पुरूष की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसा बंगलादारा घाटी की है.

जानकारी के अनुसार, रविवार की दोपहर तकरीबन दो से ढाई बजे बस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर से लोध गांव (लातेहार) स्थित लोटा पानी होते हुए महुआडांड़ जा रही थी. बस में 70 से 80 लोग सवार थे. बस में सवार यात्रियों ने बताया कि अचानक बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस ओरसा बंगलादारा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई.
सूचना के अनुसार मौके पर ही चार महिला और एक पुरूष की मौत हो गयी. बस में सवार बच्चों की संख्या भी दर्जनों में थी, कई बच्चों सहित वृद्ध एवं महिला व पुरुष भी घायल बताए जा रहे हैं, जबकि 25 लोगों के घायल होने की खबर है.
आसपास के ग्रामीणों की मदद से घटनास्थल पर एंबुलेंस बुलाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार भी अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कार्मेल हॉस्पिटल भेजा. डाक्टरों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले की जांचमें जुट गई है.









