झारखंड में दिन होंगे सुहावने...अगले 48 घंटों तक रात में नहीं मिलेगी ठंड से राहत
झारखंड में मौसम का थोड़ा बदला मिजाज दिखने को मिल रहा है. राजधानी रांची सहित राज्य के कई हिस्सों में अब भी ठिठुरन ठंड का एहसास जारी है. विभाग के अनुसार, राज्य में अगले 48 घंटों तक रात के वक्त ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी.

Jharkhand Weather: राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला-बदला नजर आ रहा है. राज्य में दिन के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. मगर रात के वक्त ठंड का असर अब भी कायम है. राजधानी सहित राज्य के सभी हिस्सों (जिले) में सुबह और शाम के समय ठिठुरन जारी है ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंचा है. लेकिन सूरज निकलने के बाद धूप खिलते ही लोगों को ठंड से राहत मिल रही है.
दोपहर के वक्त लोग बिना गर्म कपड़ों के नजर आ रहे हैं लेकिन शाम होते ही ठंड के ठिठुरन से बचने के लिए गरम कपड़े पहन रहे हैं. बता दें, गुमला जिले में 3.1 डिग्री सबसे कम तापमान दर्ज किया गया. इसके अलावा खूंटी में 3.9 डिग्री सेल्सियस और हजारीबाग में 5.6 डिग्री सेल्सियस जबकि सिमडेगा जिले में6.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. बात आंकड़ों की करें तो रांची में 23.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से कम 0.5 डिग्री सेल्सियस है. वहीं 6.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
बता दें, पूरे राज्य में सबसे अधिक चाईबासा में 27.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ है. जबकि गुमला जिले में सबसे कम 3.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. कुछ क्षेत्रों में कोहरे में भी कमी देखी गई. खासकर डाल्टनगंज में सुबह के वक्त धुंध का असर देखा गया. राज्य के किसी भी जिले में पिछले 24 घंटों में बारिश दर्ज नहीं हुई है. हालांकि खूंटी, गुमला जैसे जिलों में शीतलहर की स्थिति बने रहने की पुष्टि की गई है. इस संदर्भ में मौसम विभाग केंद्र, रांची ने स्थानीय लोगों सावधानी बरतने की सलाह दी है.
जानें राज्य में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य में अगले 48 घंटों में मौसम का पूर्वानुमान जारी करते हुए विभाग ने बताया है कि राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा. इस दौरान दिन में पारा में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. लेकिन रात के वक्त पारा में थोड़ी गिरावट होने की संभावना है. विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों (जिले) में सुबह के वक्त हल्की धुंध और कोहरा छाने की भी आशंका जताई है. इस बीच विभाग ने किसानों को ठंड से बचाव को लेकर सतर्कता बरतने की अपील की है.









