सरायकेला खारसावां के आदित्यपुर में अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, देशी पिस्टल बरामद
सरायकेला खारसावां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी पिस्टल और एक स्मार्ट फोन भी बरामद किया है.

Jharkhand (Saraikela): सरायकेला-खरसावां के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई 16 जनवरी 2026 को आदित्यपुर बस्ती निवासी दीपक मिश्रा द्वारा दर्ज कराए गए मामले के आलोक में की गई. शिकायत के आधार पर आदित्यपुर थाना कांड संख्या 19/26 दर्ज किया गया था, जिसमें भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. गठित टीम ने 17 जनवरी 2026 को कार्रवाई करते हुए ओल्ड विद्युत नगर, आदित्यपुर थाना क्षेत्र से राहुल पंडित (उम्र 24 वर्ष) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक के पास से एक देशी पिस्टल और एक स्मार्ट फोन बरामद किया गया.
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी राहुल पंडित ने अपने अपराध को स्वीकार किया है. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है. उस पर आदित्यपुर थाना में पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें वर्ष 2023 और 2024 के मामले शामिल हैं. इससे स्पष्ट होता है कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जबकि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है. छापामारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समेत आदित्यपुर थाना के कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे.
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध हथियार और अपराध के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कारवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- चंद्र शेखर









