22 लाख का विदेशी शराब लेकर झारखंड से जमुई जा रहा था डाक पार्सल वाहन, उत्पाद विभाग ने पकड़ा
बिहार के जमुई में शराब तस्करों को खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने सफलता हासिल की है, टीम ने डुमरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान झारखंड की तरफ से आ रहे डाक पार्सल वाहन से करीब 22 लाख रुपए का विदेशी शराब बरामद किया है और 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Bihar (Jamui): बिहार में उत्पाद विभाग को एक बार फिर से बड़ी सफलता हासिल हुई है. बता दें, डुमरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने एक डाक पार्सल वाहन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. जिसकी अनुमानित कीमत 22 लाख रुपए है. 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डुमरी चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम नियमित रुप से वाहन जांच अभियान चला रही है. इस बीच विभाग को गुप्त सूचना मिली की झारखंड की तरफ से एक डाक पार्सल वाहन के जरिए भारी मात्रा में विदेशी शराब बिहार के जमुई जिले की तरफ लाई जा रही है. इस सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनो थाना क्षेत्र स्थित डुमरी चेक पोस्ट पर संबंधित वाहन को रोका और उसकी तलाशी ली. 
तलाशी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन से करीब 1863 लीटर की विदेशी शराब बरामद की. और मौके से 2 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी अभिषेक राम (पिता- दीपक राम) और भोंड़ गाव निवासी राजेश रावत (पिता- जगदीश रावत) के रुप में हुई है. 
इधर, इस पूरे मामले में उत्पाद विभाग अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम को लगातार सफलताएं हासिल हो रही हैं गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई है. और दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है. कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.
रिपोर्ट- विश्वजीत सिंह विक्की









