ट्रक की चपेट में आई स्विफ्ट डिजायर कार, साला-बहनोई की मौत.. एक की हालत गंभीर
एक कार जिसपर तीन युवक सवार हैं, रास्ता भीड़भाड़ वाला. सामने से आ रही है एक ट्रक, जिसकी रफ्तार समय - शाम का, और स्थान के अनुसार काफी तेज होती है.. उसने सामने से टक्कर मार दिया कार को. दोनों युवक बचने का प्रयास भी नहीं कर सके.. वही एक....

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के देवरी थाना इलाके के चतरो में ट्रक और स्विफ्ट डिजायर के टक्कर में साला-बहनोई की मौत देर शाम हो गई. घटना शनिवार की शाम करीब सात बजे हुई, जब देवरी थाना इलाके के पपरवा गांव निवासी मनीष साहू अपने साले और एक अन्य युवक के साथ स्विफ्ट से चतरो बाजार से गुजर रहे थे, जिन्हें एक ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक ट्रक, जो विपरीत दिशा से आ रहा था, ने कार सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने बताया की ट्रक की स्पीड काफी अधिक थी, जबकि इलाका बाजार वाला है. लिहाजा, दोनों गाड़ियों के आमने-सामने के टक्कर में मनीष और उसके साले की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार दोनों ही आगे की सीट पर बैठे थे, टक्कर के बाद स्विफ्ट का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया. जिसमें मनीष और उसका साला फंसे रह गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. वही स्विफ्ट कार में सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
इस दौरान जानकारी मिलते ही देवरी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / संतोष कुमार









