Loading...
शव का पोस्टमार्टम नहीं होने पर ग्रामीण और परिजनों ने गिरिडीह के बगोदर ट्रामा सेंटर में किया तोड़फोड़
ग्रामीणों और परिजनों लगाया कि छात्रा का पोस्टमार्टम होना था, लेकिन ट्रामा सेंटर में कोई भी ड्यूटी पर नहीं थे. हंगामा कर रहे ग्रामीणों और परिजनों ने ट्रामा सेंटर के सार्वजनिक संपत्ति तोड़-फोड़ की.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 17 Jan 2026, 11:14 am (IST)
1 MIN READ

Giridih: अटका में सड़क हादसे के दौरान छात्रा की मौत के बाद दूसरे दिन शनिवार को ट्रामा सेंटर में लोगों ने जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों और परिजनों लगाया कि छात्रा का पोस्टमार्टम होना था, लेकिन ट्रामा सेंटर में कोई भी ड्यूटी पर नहीं थे. हंगामा कर रहे ग्रामीणों और परिजनों ने ट्रामा सेंटर के सार्वजनिक संपत्ति तोड़-फोड़ की.
जानकारी मिलने के बाद मौके पर बगोदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती. वहीं परिजन ट्रामा सेंटर में शव के पोस्टमार्टम के लिए इंतजार ही करते रह गए. बताते चले, आउटसोशर्सिंग कर्मियों के हड़ताल के कारण ट्रामा सेंटर के भी कर्मी हड़ताल पर है. और इसी कारण छात्रा के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. बता दें, शुक्रवार को बगोदर के अटका में घर लौटने के दौरान छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई थी.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू/ अशोक यादव
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









