केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने गिरिडीह में कई योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा- योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का किया जा रहा प्रयास
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो द्वारा कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया. केंद्रीय मंत्री ने कई वार्डों में सोलर लाइट के साथ स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराया, शुद्ध पेयजल के लिए सोलर पम्प सेट का भी उद्घाटन किया गया.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के सरिया स्थित नगर पंचायत बड़की सरिया में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी और बगोदर विधायक नागेंद्र महतो का जोरदार स्वागत हुआ. बड़की सरिया में इस दौरान केंद्रीय मंत्री और विधायक ने योजनाओं का शिलान्यास भी किया. आवश्यकता अनुसार सांसद फंड से केंद्रीय मंत्री ने कई वार्डों में सोलर लाइट के साथ स्ट्रीट लाइट उपलब्ध कराया. जबकि कुछ वार्ड में शुद्ध पेयजल के लिए सोलर पम्प सेट का भी उद्घाटन किया गया.
वही बड़की सरिया पंचायत में कई स्कूलों के चारदीवारी का भी शिलान्यास किया गया. मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बड़की सरिया अब पुराने दौर में नहीं रहेगा. बल्कि तेजी से हर काम किए जायेंगे. केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि लोकसभा सांसद होने के नाते उनका व्यक्तिगत कर्तव्य बनता है कि वे अपने क्षेत्र में नजर बनाए रखें, जिस दिशा में कार्य भी निरंतर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसी हाल में कोई इलाका विकास से वंचित नहीं छोड़ा जाएगा.
सरिया स्टेशन के नाम परिवर्तन वाले मुद्दे को लेकर उन्होंने बताया कि सरकार से बातचीत कर इस मुद्दे को परिणाम तक ले जाने का काम भी जल्द कर लिया जाएगा.
इधर शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीष मंडल, हेमलाल मंडल, रामपति वर्मा, अनूप पांडेय, फागू पंडित समेत कई नेता और कार्यकर्त्ता शामिल हुए. जबकि काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / संतोष तर्वे









