टफकॉन स्टील ने योगीतांड में किया कंबल वितरण, जीएम ने कहा- कंपनी का प्रयास कि बच्चों कि शिक्षा नहीं रहे अधूरी
सदर प्रखंड के योगीतांड़ के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को गिरिडीह के नामचीन स्टील फैक्ट्री टफकॉन कंपनी ने कम्बल का वितरण किया. सीएसआर फंड से टफकॉन स्टील ने करीब दो सौ जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. बच्चों की शिक्षा को लेकर कहा...

JHARKHAND (GIRIDIH): सदर प्रखंड के योगीतांड़ के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को गिरिडीह के नामचीन स्टील फैक्ट्री टफकॉन कंपनी ने कम्बल का वितरण किया. सीएसआर फंड से टफकॉन स्टील ने करीब दो सौ जरुरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया.
इस दौरान टफकॉन स्टील के जीएम हिमांशु प्रियदर्शी और कंपनी के सीनियर विक्की गुप्ता भी मौजूद थे. जबकि जेएमएम नेता नुरुल होदा के साथ स्कूल के शिक्षक और कंपनी में कई प्रतिनिधि शामिल हुए.

इलाके के जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरण करते हुए जीएम हिमांशु ने कहा कि लंगटा बाबा स्टील समाजिक क्षेत्र को लेकर शुरू से सक्रिय रहा है. लेकिन टफकॉन प्रबंधन का प्रयास है कि वो शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान देते हुए प्रत्येक आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करा सकें. लिहाजा, ऐसे इलाकों में इसी सीएसआर फंड से बच्चों के बीच किताब कॉपी के साथ हर जरूरत की वस्तुओं पर ध्यान दिया जाता है, जिससे किसी भी बच्चे की शिक्षा अधूरी न रह जाए.
अपने संबोधन में उन्होंने आगे यह भी कहा कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था पर ध्यान देना सरकार का काम होता है, जिसे एक जिम्मेदार कंपनी होने के नाते टफकॉन स्टील भी अपनी भूमिका का उचित निर्वहन करने का प्रयास करती है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









