गिरिडीह परिवहन विभाग ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, मोंगिया ने रक्तदाताओं को उपलब्ध कराया हेलमेट
मोंगिया के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में युवाओं का उत्साह भी खूब देखने को मिला, बड़े जोशों खरोस से युवा रक्तदान करते नजर आए.

JHARKHAND (GIRIDIH): न्यू समाहरणालय में गिरिडीह परिवहन विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मोंगिया समूह के सहयोग से आयोजित शिविर में इस दौरान करीब सवा सौ रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. रक्तदान शिविर का आयोजन परिवहन विभाग के थीम 'रक्तदान करो जीवन बचाओ' की तर्ज पर किया गया.

मोंगिया के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिविर में युवाओं का उत्साह भी खूब देखने को मिला, बड़े जोशों खरोस से युवा रक्तदान करते नजर आए.

मोके पर डीटीओ संतोष कुमार ने कहा कि जिले में खून की बेहद कमी है. ऐसे में जिला परिवहन विभाग ने प्रयास किया कि लोगों को समय पर खून मिले. ऐसे में मोंगिया समूह के सीएमडी ने प्रत्येक डोनर को एक हेलमेट उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया, जिससे बाइक चलाने वाले सुरक्षित गाड़ी चला सकें और खुद के साथ दूसरे का जीवन भी सुरक्षित कर सकें. इस दौरान डीटीओ कार्यालय के अनुप कुमार, नगमा, बालेश्वर वर्मा समेत कई मौजूद थे.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









