गोड्डा में जज की पत्नी पर दिनदहाड़े फायरिंग, इलाके में मचा हड़कंप, अपराधी फरार
महिला पर बाइक सवार कुछ युवक दिनदहाड़े फायरिंग कर फरार हो गए, वही तीन गोली गलने के कारण महिला को फौरन सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. महिला के परिजनों का आरोप है कि...

JHARKHAND (GODDA): जिले में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम के समीप नेशनल हाईवे पर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने एक महिला को निशाना बनाया और फरार हो गए. फायरिंग की यह घटना देर शाम हुई और अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए.
मजिस्ट्रेट की पत्नी हैं वंदना
मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला की पहचान वंदना कुमारी के रूप में हुई है, जो संतोष कुमार साह (जुडिशियल मजिस्ट्रेट) की पत्नी बताई जा रही हैं. जुडिशियल मजिस्ट्रेट संतोष कुमार शाह सासाराम में कार्यरत है. घटना के वक्त वंदना कुमारी गोड्डा कोर्ट से तारीख कराकर अपने घर महगामा थाना क्षेत्र के परसा गांव लौट रही थीं. इसी दौरान अपाची बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधी मौके पर पहुंचे और महिला पर तीन राउंड फायरिंग कर फरार हो गए.
परिजनों का आरोप-
महिला वंदना कुमारी गोड्डा कोर्ट से गवाही देकर अपने मायके परसा जा रही थी. महिला के परिजनों ने बताया कि वंदना के ससुराल वालों ने ही घटना को अंजाम दिया है.

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल महिला के भाई ने बताया कि घटना अचानक हुई, अंधेरा होने के कारण अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी. गोली लगने से घायल वंदना कुमारी को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल गोड्डा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी, नगर थाना प्रभारी दिनेश मोहली और टेक्निकल टीम के निशांत पांडे अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
घरेलू विवाद की जताई जा रही आशंका
सूत्रों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को लेकर फायरिंग की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल इस सनसनीखेज वारदात के बाद जिले में दहशत का माहौल है. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक महिला को तीन गोली लगी है. जिसमें एक गोली जबड़े में दूसरी कमर में और तीसरी गोली बांह में छूती हुई निकल गयी.
रिपोर्ट: प्रिंस यादव









