रांची में दो गैंग के बीच हुई फायरिंग, 3 घायल, हिरासत में कई लोग
रांची में बीती देर रात पंडरा थाना इलाके के पिस्का मोड़ स्थित तेल मिल गली के पास दो गुट आपस में उलझ गए. इस दौरान इलाके में ताबड़तोड़ गोलियों की गूंज सुनाई दी.

Ranchi News: राजधानी रांची में बीती (शनिवार, 17 जनवरी 2026) देर रात शराब पीने के दौरान दो अपराधी गुट के लोग आपस में ही उलझ गए. इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां चली. जिसमें दो युवक मोगली और विकास नाम के युवक को गोली लगने की बात कही गई. जबकि आज यानी 18 जनवरी की सुबह आई अपडेट के अनुसार, इस गोलीबारी में तीन युवक विकास सिंह,आकाश सिंह और रवि यादव के घायल होने की बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक गोली लगने की वजह से घायल हुए हैं.
कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें, यह पूरी घटना पंडरा थाना इलाके के पिस्का मोड़ स्थित तेल मिल गली के पास की है. जहां देर रात दोनों गुट के सदस्य आपस में ही उलझ गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. घटनास्थल के पास से पुलिस ने एक दर्जन खोखा बरामद किया है साथ ही आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगालने का काम कर रही है. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है.
जमीन के पैसे को लेकर हुआ विवाद !
बताया जा रहा है कि घायल विकास और आकाश अपराधी संदीप थापा गिरोह जबकि रवि अपराधी गिरोह संजय पांडे से जुड़ा हुआ है. बीती रात शराब पीने के दौरान एक जमीन के पैसे को लेकर दोनों गुट के सदस्य आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों गुटों की तरफ से अंधाधुंध गोलियां चली. इधर, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पंडरा थाना पुलिस और वरीय अधिकारी पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल डॉक्टर उनकी स्थित पर नजर बनाए हुए हैं.
रिपोर्ट- कमल कुमार









