शेखपुरा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, होमगार्ड के 2 जवान घायल
शेखपुरा में बदमाशों ने शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया. हमले में होमगार्ड के दो जवान घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लि शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bihar (Sheikhpura): बिहार के शेखपुरा में गुप्त सूचना के आधार पर शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर बदमाशों ने हमला किया है जिससे टीम में शामिल दो होमगार्ड के जवान घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज चल रहा है.
लाठी-डंडे से लोगों ने टीम के सदस्यों पर किया हमला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि फिरंगी बीघा गांव में शराब तस्करी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है. इसी सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम को उक्त जगह कार्रवाई के लिए भेजा गया था. टीम ने कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को मौके से पकड़ लिया. लेकिन जब वे उसे लेकर लौटने लगे तो ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. उनपर अचानक पथराव किया और लाठी-डंडे से उनपर हमला करना शुरू कर दिया. 
टीम के गिरफ्त से तस्कर को लोगों ने भगाया
ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए शराब तस्कर को भी उनसे छुड़वा लिया. इस बीच वह तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला. वहीं ग्रामीणों द्वारा अचानक हमला से होमगार्ड के दो जवान (अरुण कुमार और सोनू कुमार)घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ता कराया गया है जहां दोनों का इलाज चल रहा है.
रिपोर्ट- रंजन कुमार









