CDR से खुलेगा गांधीग्राम गोलीकांड का राज ! हिरासत में वंदना के 2 आरोपित देवर, मामले की हर एंगल से जांच कर रही पुलिस
पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में देर रात तक सघन छापेमारी अभियान चलाई गई. इस दौरान पुलिस ने मामले में घायल वंदना कुमारी के दो आरोपित देवर को हिरासत में लिया है.

Jharkhand (Godda): जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम के पास हुए वंदना कुमारी फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह के नेतृत्व में देर रात तक सघन छापेमारी अभियान चलाई गई. इस दौरान पुलिस ने मामले में घायल वंदना कुमारी के दो आरोपित देवर को हिरासत में लिया है. जिसने पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है. बता दें, वंदना कुमारी सासाराम शाहपुर कोर्ट में कार्यरत जुडिशल मजिस्ट्रेट संतोष कुमार साह की पत्नी है. 
परत-दर-परत सच्चाई का उजागर करने में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है. बता दें, वंदना कुमारी पर हुई फायरिंग के बाद से पूरे इलाके में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. वहीं, इस रहस्यमय वारदात की पुलिस परत-दर-परत सच्चाई का उजागर करने में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है. और हर साक्ष्य खंगालने का काम कर रही है. कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), तकनीकी इनपुट और अन्य अहम सुरागों के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश भी तेज कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि जांच किसी एक एंगल तक सीमित नहीं है, बल्कि हर संभावित पहलू को ध्यान में रखकर आगे बढ़ा जा रहा है.
किसी भी सूरत में नहीं बख्शे जाएंगे दोषी- पुलिस
पुलिस प्रशासन का कहना है कि फिलहाल मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. लेकिन जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है. शुरुआती जांच में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठने की उम्मीद है. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और कानून के दायरे में लाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने आम लोगों से भी सहयोग की अपील की है. और कहा है कि अगर उन्हें इस गोलीकांड से जुड़ी कोई जानकारी है तो वे बिना डरे पुलिस को सूचित करें. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.
अचानक सामने आकर अपराधियों ने की 3 राउंड फायरिंग
बता दें, बैखौफ अपराधियों ने बीती देर शाम पथरगामा थाना क्षेत्र के गांधीग्राम के समीप नेशनल हाईवे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार तीन अपराधियों ने वंदना कुमारी पर उस वक्त गोलियां चलाई जब वह गोड्डा कोर्ट से तारीख कराकर अपने घर महागामा थाना क्षेत्र के परसा गांव वापस लौट रही थीं. घटना के तुरंत बाद वंदना को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं, घटना के संबंध में वंदना के भाई ने बताया कि अपराधियों ने अचानक तीन राउंड गोलियां चलाई और वहां से वे भाग निकले. अंधेरा होने की वजह से अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









