चोर-चोर कह कर घेर लिया और करने लगे पिटाई...मोतिहारी में भीड़ ने युवक को रस्सी से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल
मोतिहारी में भीड़ ने एक युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. युवक खुद को निर्दोष बताकर रहम की गुहार लगाता रहा. लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

BIHAR (MOTIHARI): सच क्या है, झूठ क्या है...सही क्या है, गलत क्या है... इन सबसे कोई सरोकार नहीं. बस भीड़ ने जो कह दिया वही सही है. ऐसा ही कुछ हुआ पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में. जहां एक युवक भीड़ की चपेट में आ गया. लोगों के द्वारा युवक को रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
चोर-चोर कह कर घेर लिया और शुरू कर दी पिटाई
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गांव के कुछ लोग युवक को रस्सी से बांधकर बुरी तरह पीट रहे हैं, जो कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है. युवक महारानी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, वह अपने एक संबंधी के यहाँ से लौट रहा था. इसी दौरान चकवारा गांव में कुछ लोगों ने उसे चोर-चोर कह कर घेर लिया और बिना किसी पुष्टि के उसकी सरेआम पिटाई शुरू कर दी.
मौके पर मौजूद लोग बने रहे तमाशबीन
बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवक को रस्सी से बांधकर उसे बेरहमी से पीटा, जबकि मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. युवक खुद को निर्दोष बताकर रहम की गुहार लगाता रहा. लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. यह पूरी घटना किसी ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
पीड़ित के पिता ने कराया FIR, सख्त कार्रवाई की मांग
घटना के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से पिपरा थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई है. पीड़ित युवक के पिता ने थाना में आवेदन देकर अपने बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की बात कही है.
रिपोर्ट : प्रतीक सिंह









