PM मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए किस रूट में चलेंगी ये ट्रेनें!
देश को 7 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है, जिसमें से दो ट्रेनों को PM ने रविवार को हरी झंडी दिखाई है. PM दो दिन के पश्चिम बंगाल व असम के दौरे पर...

Amrit Bharat Express: PM मोदी ने दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी दी है. प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल और असम के दो दिन के दौरे पर हैं. North-East India को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कई रेल परियोजनाओं पर काम किया जा रहा है, जिनमें से एक हैं ये दो ट्रेनों की सौगात. ये ट्रेनें खासतौर से पश्चिम बंगाल को असम से जोड़ेंगी, जबकि इसका फायदा अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा और दिल्ली को भी मिलेगा.
PM ने क्या कहा?
ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान PM मोदी ने कहा कि असम आकर उन्हें अलग तरह की ही खुशी मिलती है.
इस दौरान बताया गया कि पश्चिम बंगाल और असम से 5 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी. PM मोदी ने कई महत्वपूर्ण रेल प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन किया.
असम से 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें
कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस
डिब्रूगढ़-लखनऊ (गोमती नगर) अमृत भारत एक्सप्रेस
कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस कामाख्या से रोहतक की यात्रा के लिए ट्रेन संख्या 15671 के रूप में संचालित होगी. रोहतक से कामाख्या की वापसी सेवा ट्रेन संख्या 15672 के रूप में चलेगी.
समय सारणी:
साप्ताहिक सेवा शुक्रवार को रात 10 बजे कामाख्या से रवाना होगी और रविवार को दोपहर 2:45 बजे रोहतक पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, ट्रेन रविवार को रात 10:10 बजे रोहतक से रवाना होगी और मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे कामाख्या पहुंचेगी.
स्टेशन:
कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस कामाख्या, कटिहार, छपरा ग्रामीण, वाराणसी, प्रयागराज, चिपयाना बुजुर्ग, दिल्ली, रोहतक से होकर गुजरेगी.
डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस पूर्वोत्तर क्षेत्र और उत्तरी भारत के बीच एक सीधा रेल संपर्क स्थापित करेगी. डिब्रूगढ़ से गोमतीनगर तक ट्रेन संख्या 15949 के रूप में डिब्रूगढ़-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का संचालन होगा. गोमतीनगर से डिब्रूगढ़ तक वापसी सेवा ट्रेन संख्या 15950 के रूप में चलेगी.
समय सारणी:
ट्रेन शुक्रवार को रात 9 बजे डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करेगी और रविवार को दोपहर 1:30 बजे गोमतीनगर (लखनऊ) पहुंचेगी. वापसी यात्रा में, यह मंगलवार को दोपहर 1:40 बजे गोमतीनगर से प्रस्थान करेगी और शाम 7:40 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी.
स्टेशन:
डिब्रूगढ़, कटिहार जंक्शन, छपरा ग्रामीण, अयोध्या धाम जंक्शन, मल्हौर









