झारखंड स्थापना दिवस के दिन Ranchi के इन मार्गों में रहेगी No Entry
15 नवंबर को स्थापना दिवस को लेकर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. इसके अनुसार, इस दिन सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक वाहनों के प्रवेश और परिचालन में रोक / प्रतिबंध लगाई गई है

Ranchi: 15 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड का 25वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इसे लेकर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित झारखंड कैबिनेट के मंत्री और विधायक शामिल होंगे.
राज्य स्थापना दिवस को लेकर 15 नवंबर को ट्रैफिक पुलिस एसपी ने शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है. इसके अनुसार, इस दिन सुबह 8 बजे से रात के 10 बजे तक वाहनों के प्रवेश और परिचालन में रोक / प्रतिबंध लगाई गई है. बता दें, इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस कार्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी की गई है. जो निम्न प्रकार है...
1. इन मार्गों पर वाहनों के प्रवेश और परिचालन में रहेगी रोक- बड़े वाहनों का नो-इन्ट्री का समय प्रातः 08:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक रहेगा.
15 और 16 नवंबर 2025 को समय सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक शहर में छोटे और बड़े मालवाहक वाहनों के प्रवेश और परिचालन पर प्रतिबंध रहेगा.
15 और 16 नवंबर 2025 को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक रांची में ई-रिक्शा का परिचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा.
15 और 16 नवंबर को रांची की ओर आने वाली सड़कों से कार्यक्रम में भाग लेने वाले बड़े वाहनों को छोड़कर शेष सभी बड़े वाहन अलग-अलग मार्गों के सामने अंकित स्थान तक ही आ सकेंगे. जो इस प्रकार है...
1. कांके से रांची भाया बोड़ेया - बोड़ेया.
2. चाईबासा-खूंटी से रांची - बिरसा चौक.
3. गुमला सिमडेगा से रांची (भाया अरगोड़ा) - कटहल मोड़.
4. पलामू-लोहरदगा से रांची - पंडरा तथा कटहल मोड़.
5. गुमला-सिमडेगा से रांची - आई.टी.आई. बस पड़ाव.
6. जमशेदपुर से रांची - दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम.
7. जमशेदपुर से रांची (भाया सदाबहार चौक) - कुसई / घाघरा।
8. कांके पतरातु से रांची - कांके रिंग रोड.
9. बुटी मोड़ से रांची भाया बरियातु- बुटी मोड़.
2. वैसे मार्ग जहां पर (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों तथा आकस्मिक वाहनों को छोड़कर) सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित/बंद रहेगा-
15 और 16 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक बूटीमोड़ चौक से रिम्स चौक, रिम्स चौक से करमटोली चौक, करमटोली चौक से एस.एस.पी. आवास चौक, एस.एस.पी. आवास चौक से रणधीर वर्मा चौक और जेल चौक से करमटोली चौक व करमटोली चौक से टी.आर.आई. मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित/बंद रहेगा (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन/आकस्मिक वाहन को छोड़कर).
3. वैसे मार्ग जहॉ पर ऑटो/ई-रिक्शा का परिचालन एवं प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा-
15 और 16 नवंबर 2025 को समय 10:00 बजे पूर्वाह्न से रात्रि 08:00 बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यूमार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर (कांके रोड़), चांदनी चौक (कांके) के बीच ऑटो/ई-रिक्शा का प्रवेश एवं परिचालन बंद रहेगा.
15 और 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से संध्या 08:00 बजे तक पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट के बीच ऑटो/ ई-रिक्शा का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
15 और 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे रात्रि 08:00 बजे तक एस.एस.पी. आवास से रेडियम चौक के बीच ऑटो /ई-रिक्शा का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
15 और 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक बूटीमोड़ चौक से रिम्स चौक, रिम्स चौक से करमटोली चौक, करमटोली चौक से एस०एस०पी० आवास चौक, एस.एस.पी. आवास चौक से रणधीर वर्मा चौक तथा जेल चौक से करम टोली चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा (कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहन/आकस्मिक वाहन को छोड़कर).
रेलवे स्टेशन से बी.एन.आर. चाणक्य होते हुए पटेल चौक से मुंडा चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.
15 और 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक बोड़ेया रिंग रोड़ से मोरहाबादी मैदान की ओर वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
15 और 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक कांके राम मंदिर चौक से सिद्धि-कान्हू मोड़ से ए०टी०आई तक वाहनों का प्रवेश एवं परिचालन वर्जित रहेगा.
15 और 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक सिद्धू-कान्हू मोड़ से श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, राँची मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश एवं परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा.
शालीमार बाजार से प्रभात तारा मैदान होते हुए हाईकोर्ट गेट नं .- 2 तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. (केवल समारोह में शामिल होने वाले वाहनों को छोड़ कर).
4. 15 और 16 नवंबर 2025 को सामान्य वाहन निम्न मार्गो से शहर में प्रवेश एवं आ सकते हैं-
को बूटी मोड़ चौक से करमटोली चौक की ओर आने वाले वाहन बुटी मोड़ से खेलगांव चौक, कोकर चौक होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे.
रातु काठीटॉड, नगड़ी से सामान्य वाहन से शहर में प्रवेश हेतु कटहल मोड़ होते हुए तथा नयासराय, नया हाईकोर्ट के रास्ते एच.ई.सी. गेट होते हुए आ सकते है.
शहर के अंदर प्रवेश करने के लिए नेवरी रिंग रोड़, बुटी मोड़, खेलगांव चौक होते हुए आ सकते है.
बोडेया रिंग रोड़ से मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले वाहन नेवरी रिंग रोड़ से बूटी मोड़, खेलगांव, कोकर होते हुए शहर में प्रवेश करेंगे.
5. निम्न मार्गो से सामान्य वाहन शहर से अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते है
मान्या पैलेस के तरफ से स्टेट गेस्ट हाउस के तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा सभी आम जनता ट्रायबल रिसर्च इस्टीच्यूट, करमटोली होकर अपने गंतव्य स्थान जाएंगे. यह मीडिया कवरेज करने वाले कर्मियों के लिए अनुमान्य नहीं होगा.
कांके रोड, रातू रोड एवं रेडियम चौक की तरफ से बोड़ेया रोड, एदलहातु इत्यादि जाने वाले आम नागरिक जेल चौक, करमटोली चौक, ट्राईबल रिसर्च इन्स्टीच्यूट मोड़ होकर अपने गंतव्य स्थान तक जाएंगे.
कांके की ओर से आने वाली छोटी वाहन राम मन्दिर मोड़ से सीधे हॉटलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक होकर अपने गंतव्य स्थान की ओर जाएंगे.
जेल चौक से करमटोली की ओर जाने वाले वाहन तथा करमटोली से बूटी मोड़ की ओर जाने वाले वाहन जेल चौक से लालपुर चौक, लालपुर चौक से कोकर चौक होते हुए बुटी मोड चौक जाएंगे.
15 / 16 नवंबर 2025 को पूर्वाह्न 10:00 बजे से लेकर रात्रि 08:00 बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर चौक (कांके रोड़) सड़क का उपयोग कम से कम करें.
6. अवश्यकातनुसार अन्य मार्गों को अल्प समय के लिए Divert और stop किया जा सकता है.
कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग व्यवस्था
1. माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कारकेड एवं भी.भी.आई.पी. वाहनों का पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर पार्क किये जाएंगे.
2. वी.आई.पी. एवं पदाधिकारियों की गाड़ियां मुख्य मंच के पश्चिम नीलाम्बर-पितांबर (ऑक्सीजन पार्क) के पास बने पार्किंग स्थल में पार्क किए जा सकेंगे.
3. मीडिया कर्मियों की गाड़ियां हॉकी स्टेडियम के उत्तर बापू वाटिका के सामने स्थित आर्मी ग्राउण्ड से सटे स्थल पर पार्क किये जा सकेंगे.
4. आर्मी मैदान (मोरहाबादी मैदान के पूर्व) में विभिन्न जिलों से आने वाले लाभुकों के वाहन पार्क किए जा सकेंगे.
कार्यक्रम में भाग लेने वाले अन्य वाहनों की पार्किंग (बस पार्किंग स्थल)
लोहरदगा और गुमला और सिमडेगा जिले से आने वाली बसों की पार्किंग रांची विश्वविद्यालय फुटबॉल मैदान.
हजारीबाग, रामगढ़, एवं बोकारो जिले से आने वाली बसों की पार्किंग चांडील मैदान बरियातु.
रांची जिले के बेड़ो, इटकी, नगड़ी एवं लापुंग के लिए सहाजानंद चौक ; खलारी, बुढ़मु, चान्हो, मांडर एवं रातु से आने वाले बसों की पार्किंग ओ.टी.सी. ग्राउण्ड, पण्डरा ; बंडू, सोनाहातु, राहे एवं तमाड़ और अनगढ़ा, सिल्ली एवं नामकुम से आने वाले बसों की पार्किंग डी.आई.जी. ग्राउण्ड बरियातु जबकि ओरमांझी से आने वाली बसों की पार्किंग टी.आर.आई. ग्राउण्ड में होगी.









