गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस के शिकंजे में आया लूट का कुख्यात आरोपी राजा अंसारी
गिरिडीह पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात आरोपी राजा अंसारी को पचंबा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी को उसके घर से पकड़ा गया. पुलिस इस गिरफ्तारी को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मान रही है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के बेंगाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटपाट के कुख्यात आरोपी राजा अंसारी को पचंबा थाना क्षेत्र के डांडीडीह से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले ढाई वर्षों से फरार चल रहा था. उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया गया. यह गिरफ्तारी बेंगाबाद थाना कांड संख्या 89/23 से जुड़ी है.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी कर राजा अंसारी को उसके घर से पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कई संगीन वारदातों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उसने बहादुरपुर के पास फाइनेंस कर्मी से लूट, यूनियन बैंक से पैसे निकालकर लौट रहे वृद्ध से झपटमारी और कोवाड रोड में सड़क जाम कर बाइक व मोबाइल लूट की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूल की.
आरोपी ने लूटी गई मोटरसाइकिल को बिहार में बेचने का भी खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर क्षेत्र में लंबे समय से आतंक फैलाए हुए था. छापेमारी दल में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे. पुलिस इस गिरफ्तारी को अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ी सफलता मान रही है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / दीपक पाठक









