गोड्डा: शादी पर भारी प्रेमी का प्यार, संग उसके पत्नी हुई रफुचक्कर, पुलिस कर रही तलाश
पति-पत्नी के पवित्र बंधन को बांधे रखता है - उनके बीच का प्रेम, विश्वास और निभाया जाने वाला रीति-रिवाज. लेकिन किसी और को मन में बसाकर इस रिश्ते को तोड़ने का मन बना लिया जाए तो सब कुछ तबाह हो जाता है. झारखंड के गोड्डा से प्रेम-प्रसंग का कुछ ऐसा ही एक मामला खबरों में बना हुआ है.

JHARKHAND (GODDA): कहते हैं इश्क अंधा होता है, लेकिन गोड्डा से आई ये कहानी रिश्तों की आंखों पर ही पट्टी बांध देती है। करवा चौथ का व्रत रखने वाली पत्नी, पति के परदेस जाते ही प्रेमी संग फरार हो गई।
गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने प्यार की ऐसी परिभाषा लिखी, जिसने सात फेरों की कसमों को पीछे छोड़ दिया। बताया जा रहा है कि पति रोज़ी-रोटी के सिलसिले में विदेश में रहता है, पत्नी घर पर थी अन्य परिवार के सदस्यों संग रहती थी. कभी उसी पति के नाम करवा चौथ का व्रत, और फिर अचानक प्रेमी के साथ घर से फरार होने की घटना के सामने आते ही परिवार में हड़कंप मच गया.
गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। रिश्तों की मर्यादा, सात फेरों की कसमें और सामाजिक बंधन - सब कुछ महिला के प्रेम-प्रसंग के आगे फीके पड़ गए। पति धर्मेन्द्र गोस्वामी ने मेहरमा थाना पहुंचकर अपनी पत्नी के किसी अज्ञात प्रेमी युवक के साथ फरार होने को लेकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और महिला व उसके साथ फरार युवक की तलाश की जा रही है। करवा चौथ की कसमें हों या सात फेरों के वादे जब इश्क सिर चढ़कर बोले, तो रिश्तों की दीवारें भी ढह जाती हैं।
रिपोर्ट: प्रिंस यादव









