Ranchi की सड़कों पर कल सुबह 4:30 बजे से रहेगी No Entry, जानें वजह
रांची वासियों के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल, शहर में कल मंगलवार (11 नवंबर 2025) को टैफिक रूट में बदलाव किया गया है.

Ranchi: आगामी 15 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड का 25वां वर्षगांठ मनाया जाएगा. इसे लेकर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है. इस बीच रांची वासियों के लिए एक बड़ी खबर है. दरअसल, शहर में कल मंगलवार (11 नवंबर 2025) को टैफिक रूट में बदलाव किया गया है.
इसे लेकर रांची ट्रैफिक एसपी कार्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है जिसमें ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया है कि झारखंड स्थापना दिवस को लेकर 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) की सुबह कई मार्गों पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहेगा. आदेश में कहा गया है कि 11 नवंबर यानी मंगलवार की सुबह 6:30 बजे से मोरहाबादी मैदान से लेकर सैनिक मार्केट तक रन फॉर झारखंड कार्यक्रम का आयोजन किया है इसके मद्देनजर अहले सुबह 4:30 से शहर के कई रास्तों पर वाहनों का प्रवेश और परिचालन बंद रहेगा.
जानें नोटिफिकेशन में क्या है ?
15.11.2025 को झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 कार्यक्रम निर्धारित है इससे पहले 11 नवंबर 2025 को सुबह 6.30 बजे से लेकर "Run for Jharkhand" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसे मोराबादी स्टेडियम से लेकर मेन रोड स्थित सैनिक मार्केट तक आयोजित किया गया है. इसे लेकर कई मार्गों में वाहनों के प्रवेश और परिचालन में रोक लगाई गई है.
इन मार्गों पर वाहनों के प्रवेश में रहेगी रोक
बता दें, जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि मोरहाबादी स्टेडियम, वरीय पुलिस अधीक्षक आवास, रेडियम चौक, शहीद चौक, फिरायालाल चौक, सरजना चौक, काली मंदिर, उल हाउस, रतन पीपी, सुजाता चौक के बीच सभी प्रकार के छोटे/बड़े मालवाहक वाहनों, ऑटो/टॉटो और चारपहिया वाहनों के प्रवेश और परिचालन 11 नवंबर की सुबह करीब 4.30 बजे से Run for Jharkhand कार्यक्रम के खत्म होने तक वर्जित रहेगा. आगे यह भी कहा गया है कि आवश्यकता के अनुसार अन्य मार्गों को भी अल्प समय के लिए Divert और Stop किया जा सकता है.









