"लाओ जी लाठी.. देखें कौन लगाता है तस्वीर", SDM की धमकी से उग्र भाजपा कार्यकर्ता.. मचा बवाल
25 दिसंबर को देश के अलग-अलग हिस्सों में भूतपूर्व प्रधानमंत्री की जयंती मनाई जा रही है. इसी कड़ी में गिरिडीह में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अटल जी की तस्वीर चौराहों पर लगाई जा रही थी. जिसपर उन्हें SDM द्वारा रोका गया और बवाल मच गया.

JHARKHAND (GIRIDIH): गुरुवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई की जयंती को लेकर गिरिडीह के सरिया के केशवरी में एसडीएम और भाजपा नेताओ के बीच जमकर नोकझोंक हुई. हालात ऐसे हुए की एसडीएम संतोष गुप्ता ने अपने बॉडीगार्ड को गाड़ी से लाठी निकालने को कहा, और लाठी दिखाते हुए चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि देखते हैं कौन इस चौक में कोई तस्वीर लगाता है!
बगोदर सरिया एसडीएम संतोष गुप्ता की चेतावनी भरे शब्द सुनकर पहले तो बगोदर विधायक नागेंद्र महतो और उनके समर्थक सामने आए. लेकिन लाठी देखते हुए विधायक महतो पीछे हट गए. लिहाजा, चौक पर ही जमकर हंगामा हुआ.
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ ने केशवरी चौक पर पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर लगाने का प्रयास भी किया. इसपर एसडीएम और पुलिस जवानों ने उन्हें तस्वीर लगाने से रोक दिया. हालांकि इस दौरान एसडीपीओ धनंजय राम ने किसी तरह भाजपा कार्यकर्त्ताओं को समझा बुझाकर शांत कर वापस भेजा.
इधर ज़ब एसडीएम संतोष गुप्ता की इस धमकी वाले अंदाज को लेकर उनसे जानकारी मांगी गई. सवाल पर कि आखिर उन्हें बगोदर विधायक के सामने लाठी निकाल कर इस तरह से धमकी क्यों देना पड़ा, एसडीएम का कहना था कि जिस चौक में तस्वीर लगना था, वहां पहले से पूर्व विधायक महेंद्र सिंह की प्रतिमा लगी हुई है. केशवरी चौक पर किसी अन्य की प्रतिमा और फोटो कैसे लगाया जाए. लिहाजा, उनके निर्देश पर चौक में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई.
किसी सूरत में वहां कार्य नही किया जा सकता. बताते चलें कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को लेकर बगोदर विधायक नागेंद्र महतो समेत कई भाजपा कार्यकर्त्ता जुटे थे, और चौक के एक हिस्से पर तस्वीर रखकर जयंती मनाने का प्रयास किया. इसी को लेकर एसडीएम के साथ उक्त घटना घटित हुई.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू और संतोष तर्वे









