बांग्लादेश में फिर एक हिंदू युवक की मॉब लिंचिंग, उठ रहे सवाल, कब जागेगी यूनुस सरकार?
बांग्लादेश की वर्तमान सरकार के मौन और निष्क्रिय रहने के कारण मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. कुछ दिनों पहले ही एक हिंदू युवक की भीड़ ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. एक बार फिर एक हिंदू युवक अमृत मंडल की भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई है.

BANGLADESH (DHAKA): इस्लामिक कट्टरता के माहौल के बीच एक और हिंदू युवक को बांग्लादेश की भीड़ ने शिकार बना लिया. बीते दिनों दीपू चंद्र दास नाम के युवक को उग्र भीड़ द्वारा जिंदा जला देने की घटना से लोग उबर भी नहीं पाए थे, विरोध में आवाजें उठाई जा रही थी. इसी बीच सम्राट मंडल नाम के एक और युवक को पीट-पीटकर मॉब लिंचिंग कर मार डाला गया.
अमृत मंडल उर्फ सम्राट को कुछ हैवानों ने दबोच लिया और उसकी पीट-पीट कर हत्या कर दी है. दीपू चंद्र दास पर ईशनिंदा करने का (असत्यापित) आरोप लगाकर उसकी बेरहमी से जान ले ली गई थी. बुधवार की रात करीब 11 बजे अमृत मंडल के साथ बर्बरता हुई, लेकिन बांग्लादेश पुलिस द्वारा मामले को छुपाने का प्रयास किया गया.
आज, गुरुवार 25 दिसंबर, पुलिस ने मामले की जानकारी दी. बताया कि बुधवार रात 11 बजे स्थानीय भीड़ ने इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया. पुलिस की जानकारी के अनुसार अमृत पर वसूली करने का कथित आरोप लगाया गया. पांग्शा मॉडल पुलिस स्टेशन के ओसी शेख मोइनुल इस्लाम ने गुरुवार सुबह घटना की पुष्टि की. उन्होंने बताया कि अमृत मंडल उर्फ सम्राट, पुलिस सूची में दर्ज ‘सम्राट बाहिनी’ का सरगना था. वह होसैनडांगा गांव निवासी अक्षय मंडल का बेटा था.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. लेकिन सवाल है कि आखिर क्यों एक धर्म के ही लोगों को भीड़ अपना शिकार बना रही है, और बांग्लादेश सरकार अब भी हरकत में क्यों नहीं आ सकी है?









