झारखंड के बनई नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, 7.36 करोड़ के पुल निर्माण को मिली मंजूरी
बीते जून में हुई भारी बारिश के कारण खूंटी के पास बनई नदी पर बना पुराना पुल टूट गया था. इसके बाद लोगों को यात्राओं के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आवागमन बंद हो चुका था. इसी परेशानी को दूर करने के लिए सरकार ने नए पुल को निर्माण को मंजूर कर दिया है.

JHARKHAND (KHUNTI): खूंटी जिले के लोगों के लिए सरकार बड़ी सौगात लेकर आई है. खूंटी-तोरपा-कोलेबिरा पथ से होकर बनई नदी गुजरती है. जिसपर हाई लेवल पुल का निर्माण कराया जाना निश्चित हुआ है. पुल निर्माण के लिए झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा मंजूरी दे दी गई है.
सात हजार करोड़ से अधिक की लागत से बनेगा पुल
पेलौल गांव के समीप बनई नदी पर नए उच्च स्तरीय पुल के निर्माण को झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस पुल का निर्माण 7 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा. बता दें कि ब्रिज खूंटी-तोरपा मार्ग के 8वें किलोमीटर पर बनाया जाएगा. इस पुल का लाभ खूंटी, तोरपा सहित आसपास के क्षेत्रों, जैसे - सिमडेगा, कोलेबिरा और राउरकेला जाने वाले यात्री भी उठा सकेंगे.
इसी साल भारी बारिश में धंस गया था पुल
बता दें कि पुराना पुल बारिश का शिकार हो गया था. इसी वर्ष जून माह में हुई मूसलाधार वर्षा में पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद से इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप पड़ा हुआ है. नए पुल के बनने से लोगों को लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. वहीं सरकार नए पुल के बनने तक के लिए एक डायवर्जन का भी निर्माण करा रही है. जिसकी लागत 1 करोड़ 80 लाख रखी गई है.
उक्त पुल की महत्ता इतनी है कि यह खूंटी और तोरपा को तो जोड़ता ही है, साथ ही इसे रांची से राउरकेला को जोड़ने वाली लाइफलाइन के रूप में भी जाना जाता है.









