श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से करेंगे गिरिडीह-वासी नव वर्ष का स्वागत, सात दिवसीय कथा का होगा भव्य आयोजन
नव वर्ष की शुरुआत के दौरान गिरिडीह के श्री श्याम मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाना निश्चित हुआ है. राजस्थान के प्रचलित कथावाचक को आयोजन हेतु आमंत्रित किया गया है. आयोजन की धूम सात दिनों तक रहेगी.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह में श्याम सेवा मंडल द्वारा श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है. आगामी 28 दिसंबर से 3 जनवरी तक कथा का आयोजन श्री श्याम मंदिर गिरिडीह में होना निश्चित हुआ है. आयोजन के संबंध में श्याम सेवा मंडल गिरिडीह के अध्यक्ष बांके बिहारी शर्मा ने बताया कि राजस्थान के कथावाचक राधेश गौतम को कथा वाचन के लिए आमंत्रित किया गया है.
अध्यक्ष बांके बिहारी शर्मा ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि मानव जीवन को सत्य, धर्म और भक्ति के मार्ग पर अग्रसर करने वाला दिव्य माध्यम है. भागवत कथा के श्रवण से व्यक्ति के अंतर्मन में संस्कारों का विकास होता है और समाज में सकारात्मक सोच, सद्भाव एवं नैतिक मूल्यों की स्थापना होती है. उन्होंने कहा कि आचार्य राधेश गौतम के श्रीमुख से कथा श्रवण का सौभाग्य मिलना गिरिडीह के लिए अत्यंत पुण्यदायी है और यह आयोजन नगरवासियों को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने का कार्य करेगा.
भव्य आयोजन को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा मंडल के अध्यक्ष बांके बिहारी शर्मा, सचिव कुणाल मोदी, संजय भूदोलिया, मुकेश जालान, रोहित जालान, सोनू सिंघानिया, किशन अग्रवाल, ओम प्रकाश गुटगुटिया, अनिल खंडेलवाल की सक्रिय भूमिका रहेगी.
बता दें कि कथा स्थल श्री श्याम मंदिर, आई. सी. आर. रोड में कथा प्रतिदिन दोपहर 3 से शाम 6 बजे आयोजित की जाएगी.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









