JLKM नेताओं द्वारा गिरिडीह पुलिस को अल्टीमेटम, गोवंश चोरों पर कसे शिकंजा, नहीं तो होगा आंदोलन
गोवंश की चोरी से संबंधित मामले को उठाते हुए JLKM के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा आंदोलन करने की धमकी दी जा रही है. उनका पुलिस पर आरोप है कि गोवंश चोरों को पकड़ने में पुलिस सक्रियता नहीं बरत रही.

JHARKHAND (GIRIDIH): प्रतिबंध के बाद भी गिरिडीह के कुरैशी मुहल्ला में गौतस्करी चरम पर है और कुरैशी मुहल्ला से गोमांस का अवैध कारोबार भी जारी है. इसी क्रम में अशोक यादव के खटाल से गोवंश की चोरी के आरोप में इसी कुरैशी मुहल्ला के गोवंस चोर अरमान कुरैशी को लोगों ने दबोच कर नगर थाना पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस पर जिम्मेदारी इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने की है. स्थानीय द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि गिरिडीह पुलिस खामोश है और गोमांस के कारोबार में शामिल कुरैशी मुहल्ला के धंधेबाजों को लोग दबोच कर नगर थाना पुलिस को सौंप रहे है. लिहाजा, बुधवार की शाम JLKM नेता नागेंद्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व में पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने नगर थाना पुलिस को ज्ञापन सौंप कर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
नागेंद्र चंद्रवंशी समेत अन्य नेताओं ने कहा नगर थाना पुलिस की सक्रियता न होने के कारण शहर के खटाल से गायों की चोरी कर ली जा रही है. उक्त नेताओं का आरोप है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. क्योंकि जिस अरमान को दबोचा गया. उस अरमान ने कुरैशी मुहल्ला के लतीफ कुरैशी का नाम लिया और कहा कि लतीफ के बुचड़खाने पर गोवंश पहुंचाया जा रहा है. जहां से गोमांस को दूसरे स्थानों पर निर्यात किया जा सके.
JLKM नेताओं ने कहा की गोमांस कारोबारी अब सिंडिकेट बनाकर इस कारोबार को चला रहे हैं. अगर जल्द नगर थाना पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









