झारखंड: नए साल में जमकर छलकेगा जाम, सरकार को करोड़ों की होगी राजस्व की प्राप्ति
झारखंड में न्यू ईयर पार्टी के दौरान जमकर शराब छलकेगा. पिछले वर्ष 2024 की तुलना में इस वर्ष सरकार को उम्मीद है कि ज्यादा राजस्व की प्राप्ति होगी. शराब बिक्री की नई नीति के तहत अब निजी हाथों में खुदरा शराब दुकान है और इस बार का लक्ष्य भी ज्यादा रखा गया है.

JHARKHAND (RANCHI): झारखंड में नई उत्पादन नीति के तहत खुदरा शराब की बिक्री हो रही है. ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नए साल पर ज्यादा शराब की बिक्री की उम्मीद है. राजस्व बढ़ाने के लिए उत्पाद विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई भी कर रही है. नए वर्ष में सबसे ज्यादा शराब की बिक्री राजधानी रांची में होती है. ऐसे में नए साल को लेकर उत्पाद विभाग पूरी तरह से तैयार है.
सहायक उत्पाद आयुक्त (रांची) अरुण मिश्रा ने बताया कि बार में शराब की बिक्री पर विशेष नजर रखी गई है. बार के सीसीटीवी रिकॉर्डिंग ली जा रही है. अगर 12:00 बजे रात के बाद बार में शराब परोसा जाएगा तो कार्रवाई होगी. हालांकि 12:00 के बाद शराब की बिक्री के लिए भी उत्पाद विभाग ने प्रावधान रखा है.
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 2024 के 1 और 2 जनवरी को राज्य में 53 करोड़ की शराब की बिक्री हुई थी. 31 दिसंबर 2024 को 27.5 करोड़ से ज्यादा की बिक्री हुई थी. जिसमें राजधानी रांची में सबसे ज्यादा 5.10 करोड़ के शराब की बिक्री हुई थी. हालांकि झारखंड उत्पाद विभाग को उम्मीद है कि पिछले वर्ष 2024 की तुलना में इस वर्ष नए साल में शराब की रिकॉर्ड बिक्री होगी.









