JLKM कार्यकर्ता की पत्नी और बेटी का फंदे से झूलता मिला शव, समूह लोन के कारण थी परेशान !
महिलाओं के आत्महत्या करने का सिलसिला सामूहिक ऋण के कारण थमता नजर नहीं आ रहा. गिरिडीह के गादी श्रीरामपुर में जेएलकेएम कार्यकर्ता सोनू रवानी की पत्नी और बेटी का शव उनके ही घर से झूलता हुआ बरामद किया गया. मामला समूह लोन से जुड़ा ही बताया जा रहा है.

Jharkhand (Giridih): समूह लोन एक के बाद एक महिलाओं के लिए जी का जंजाल बनती जा रही है. यहां तक लोन के दबाव के कारण महिलाएं आत्महत्या भी कर रही हैं. ऐसा ही एक दिल दहला देने वाली घटना सोमवार की सुबह मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गादी श्रीरामपुर से सामने आई है. जहां लोन के दबाव के कारण एक मां और बेटी ने फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली.
जेएलकेएम नेता के घर पसरा मातम
गादी श्रीरामपुर के रहने वाले जेएलकेएम कार्यकर्ता सोनू रवानी की 38 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी और उसकी 16 साल की बेटी स्नेहा कुमारी का शव घर के कमरे में फंदे से झूलता मिला. कमरे में मां-बेटी का शव मिलने से जहां इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ जितावाहन और महतोडीह पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस दौरान जेएलकेएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी, अर्जुन पंडित, बसंत तांती, आकाश विश्वकर्मा, मुकेश यादव, अशोक यादव, संदीप मल्हा सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
खिड़की से देखा गया फंदे से झूलता शव
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो खिड़की से देखा गया कि दोनों शव फंदे से झूल रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वही एसडीपीओ भी पुलिस जवान के साथ पहुंच गए. इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में मां और बेटी का शव फंदे से उतारा गया और दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
दूसरों को दे दिया गया था इनके नाम से ऋण
बताया जाता है कि सामूहिक ऋण की वजह से मृतका पुतुल देवी काफी दबाव में थी. बताया गया कि समूह के दौरान उनके नाम से लोन उठाकर जरूरतमंद महिला को दे दिया गया था, जिसके द्वारा लोन की राशि जमा नहीं की जा रही थी. वहीं लोन वसूली करने वाले एजेंट लगातार पुतुल देवी पर दबाव बनाए हुए थे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









