Giridih: फूड्स सेफ्टी अधिकारी ने मसाला और सत्तू फैक्ट्री में मारा छापा, अवैध रूप से था संचालित
गिरिडीह में फूड सेफ्टी अधिकारियों द्वारा मसाला और सत्तू की कुटीर उद्योग फैक्ट्रियों पर छापा मारने की खबर हाल ही में सामने आई है, जिसमें मिलावट और स्वच्छता मानकों के उल्लंघन का पता चला, जिससे संबंधित इकाइयों पर कार्रवाई की गई.

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह के फूड्स सेफ्टी ऑफिसर राजा कुमार ने सोमवार को आईएमएस रोड में अवैध रूप से चल रहे मशाला के कुटीर उद्योग फैक्ट्री में छापेमारी की. बताया जा रहा है कि न्यू झारखंड और शिवशक्ति के नाम से संचालित फैक्ट्री बगैर किसी लाइसेंस के ही चलाई जा रही थी.

इसी सूचना के आधार पर फूड्स सेफ्टी पदाधिकारी ने पूरी टीम के साथ रेड किया. जहां हल्दी से लेकर सत्तू की पिसाई चल रही थी. कार्रवाई के दौरान यह भी सामने आया कि शिवशक्ति और न्यू झारखंड कुटीर उद्योग का संचालन गड्डी मुहल्ला निवासी रविंद्र कुमार कर रहे थे. लिहाजा, कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में शिवशक्ति और न्यू झारखंड के रैपर बरामद किए गए. कई प्रोडक्ट के सैंपल जब्त कर लिए गए.

इधर फूड्स सेफ्टी पदाधिकारी ने कहा कि जब्त सैंपल को लैब जांच के लिए भेजा जाना है. इसके बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









