तिसरी में चोरों ने मचाया आतंक, एक मोबाईल दुकान समेत दो राशन दुकानों को बनाया निशाना
गिरिडीह जिले के तिसरी इलाके में चोरों ने एक टेलीकॉम दुकान की चादर काटकर, तो दो राशन दुकानों के ताले तोड़कर 50 हजार से अधिक का नुकसान कर दिया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला और..

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह के तिसरी थाना इलाके में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया है. तिसरी चौक स्थित मिथलेश टेलीकॉम में बीती रात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया. मिली जानकारी के अनुसार देर रात अज्ञात चोरों ने मशीन की सहायता से दुकान की छत के नीचे लगे लोहे की चादर को काटकर दुकान में प्रवेश किया. दुकान में घुसने के बाद चोरों ने लगभग 3 लाख रुपये की सामग्री जैसे कीमती मोबाइल फोन, कैमरा सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली.
घटना की जानकारी रविवार सुबह उस समय हुई जब रोज की तरह दुकान संचालक मिथलेश कुमार ने दुकान खोली. उन्होंने देखा कि छत का चदरा कटा हुआ है और दुकान में रखा सारा कीमती सामान गायब है. इसके बाद दुकान संचालक ने तिसरी थाना को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही तिसरी थाना के एएसआई लव कुमार मौके पर पहुंचे और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की. फुटेज में एक नकाबपोश व्यक्ति दुकान के अंदर दिखाई दे रहा है, हालांकि नकाब पहने होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
वही दूसरी घटना भण्डारी पंचायत के योगियापहरी में दो राशन दुकानों को निशाना बनाया गया है. जहां दुकान संचालक नीतेश यादव ने कहा कि प्रत्येक दिन की भांति जब रविवार को दुकान खोलने गए तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ था, जिसमें दुकान से 20 हजार नगद और लगभग 50 हजार की राशन सामग्री चोर उड़ा ले गए. फिलहाल तिसरी पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और चोरों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / आनंद कुमार
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









