Jammu And Kashmir: Indian Army की आतंकियों से भिड़ंत, 8 जवान घायल, 3 की हालत गंभीर
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भारतीय सेना की आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान 8 जवान घायल हो गए. घायल जवानों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेज दिया गया है. ऑपरेशन अभी जारी है.

Jammu And Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार (18 जनवरी 2026) को आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के 8 जवान घायल हो गए, जिनमें से 3 को गंभीर हालत में एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा गया है. यह मुठभेड़ जिले के ऊपरी और दुर्गम जंगली इलाके सोनार में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
‘ऑपरेशन त्राशी-1’ के तहत सेना की कार्रवाई जारी
रविवार (18 जनवरी 2026) की दोपहर करीब 12 बजे सेना की जम्मू-बेस्ड व्हाइट नाइट कोर ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के साथ मिलकर ‘ऑपरेशन त्राशी-1’ की शुरुआत की. खुफिया इनपुट के आधार पर जब जवानों ने जंगल में संदिग्ध गतिविधियों पर कार्रवाई की, तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से कई घंटों तक भारी गोलीबारी होती रही.
जम्मू-कश्मीर पुलिस दे रही सेना का साथ
‘व्हाइट नाइट कोर’ ने ‘एक्स’ पर बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर चलाए जा रहे संयुक्त आतंकवाद रोधी अभियान के तहत तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों का चतरू के उत्तर-पूर्व में सोननार क्षेत्र में आतंकवादियों से सामना हुआ. सेना ने कहा, "घेराबंदी को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त बलों को तैनात किया गया है तथा नागरिक प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय के साथ अभियान जारी है."
जैश-ए-मौहम्मद से सामना
सेना ने चुनौतीपूर्ण भौगोलिक स्थिति और परिस्थितियों में गोलीबारी का जवाब देते हुए असाधारण पेशेवर अंदाज एवं दृढ़ रुख प्रदर्शित करने पर जवानों की सराहना की. अधिकारियों ने कहा कि एक तलाशी दल का सामना दो- तीन विदेशी आतंकवादियों से हुआ, जो कथित तौर पर पाकिस्तान आधारित जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित हैं. उन्होंने कहा कि इन आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की और घेराबंदी तोड़कर भागने की कोशिश के तहत हथगोले फेंके.
'Sniffer Dogs' की ली जा रही मदद
मुठभेड़ के बाद पूरे सोनार इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं. आसपास के क्षेत्रों में वाहनों की जांच की जा रही है और ड्रोन व स्निफर डॉग्स की मदद से जंगल में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.









