लोहरदगा में स्वतंत्रता सेनानी स्व. बुधन सिंह की मनाई गई 57वीं पुण्यतिथि, कार्यक्रम में शामिल हुए DC
स्वतंत्रता सेनानी स्व. बुधन सिंह की आज 57वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस मौक पर लोहरदगा डीसी डॉ. कुमार ताराचंद ने उनकी प्रतिमा पर फूलों का माला अर्पित कर उन्हें नमन किया.

Jharkand (Lohardaga): लोहरदगा में स्वतंत्रता सेनानी स्व. बुधन सिंह की 57वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद, स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे. सभी ने स्व. बुधन सिंह की प्रतिमा पर फूलों की माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को स्मरण किया.
मौके पर उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद ने कहा कि आज स्वतंत्रता सेनानी बुधन सिंह की पुण्यतिथि है. देश की आज़ादी में उनके जैसे वीर सपूतों का योगदान अमूल्य रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि भविष्य में एक बड़ा मंच विकसित किया जाए, जहां स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले वीर शहीदों और सेनानियों को सम्मानपूर्वक नमन किया जा सके. ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को इतिहास से जोड़ने और देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में सहायक होते हैं.
वहीं स्वतंत्रता सेनानी के सुपुत्र ओम सिंह ने भावुक होते हुए कहा कि यह स्व. बुधन सिंह की 57वीं पुण्यतिथि है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता आंदोलन में उनके पिता का योगदान केवल एक क्षेत्र तक सीमित नहीं था, बल्कि पूरे क्षेत्र में उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ आवाज बुलंद की. ओम सिंह ने कहा कि उनका जीवन संघर्ष, त्याग और राष्ट्रप्रेम का प्रतीक रहा है, जिसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सबकी जिम्मेदारी है.
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने भी स्वतंत्रता सेनानी स्व. बुधन सिंह के जीवन और संघर्षों पर प्रकाश डाला. सभी ने उनके आदर्शों को अपनाने और देश सेवा की भावना के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया. श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई.
रिपोर्ट- अमित वर्मा









