झारखंड नगर निकाय चुनाव: गिरिडीह में आरती देवी सहित अन्य प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
गिरिडीह नगर निगम और जिले के बड़की सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कई प्रत्यशीयों ने पर्चा दाखिल किया. नगर निकाय का चुनाव 23 फरवरी को होना है, वहीं मतगणना 27 फरवरी को होगी. जिसमें प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है.

Jharkhand (Giridih): नामांकन के तीसरे दिन शनिवार को गिरिडीह नगर निगम और जिले के बड़की सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कई प्रत्यशीयों ने पर्चा दाखिल किया. बड़की सरिया नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए आरती देवी ने निर्वाचि पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा भरा. इस दौरान प्रत्यशी आरती देवी के साथ उनके पति संतोष वर्मा समेत कई समर्थक मौजूद थे.

इधर गिरिडीह नगर निगम के 36 वार्ड में से अलग-अलग वार्डों के लिए कई दावेदारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. वार्ड 1 के पूर्व वार्ड पार्सद और दूसरी बार चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पचम्बा के अनिल राम ने निर्वाचि पदाधिकारी के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जबकि वार्ड नंबर 14 के लिए ही दूसरी बार चुनाव लड़ रही पूर्व पार्षद नीलम झा ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

वही वार्ड नंबर 24 के युवा समाजसेवी नुरुल होदा ने नामांकन का पर्चा भरा. वार्ड नंबर 31 की प्रत्याशी रीता चौरसिया और वार्ड नंबर 33 के प्रत्याशी इम्तियाज़ अंसारी ने भी निर्वाचि पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया.

बता दें कि नगर निकाय का चुनाव 23 फरवरी को होना है, वहीं मतगणना 27 फरवरी को होगी.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू / संतोष तर्वे









