बहन का भाई को अंतिम मैसेज- "अगर मुझे बचा सकते हो.. तो बचा लो", 17 वर्षीय छात्रा के आत्महत्या की आखिर क्या थी वजह !
भाई को किए दिल को चीर देने वाले मैसेज "तुमलोग मुझे बचा सकते हो, तो बचा लो.." के बाद 17 वर्ष की छात्रा ने अपनी जान ले ली. भाई जब तक बहन के पास पहुंच पाता, वो दुनिया छोड़ चुकी थी. अपने अंतिम मैसेज में उसने एक गौतम नाम के लड़के का भी जिक्र किया था.

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह के बरगंडा में किराए के मकान पर रहकर पढ़ाई कर रही पूजा कुमारी (17 वर्षीय) ने आत्महत्या कर ली. परिवार में हड़कंप मच गया, जब उसने यह कदम उठाने से पहले अपने भाई को मैसेज कर सुसाइड करने की बात बताई. मैसेज में बात होने के बाद पूजा के भाई विशाल ने हड़बड़ी में पूजा के पास पहुंचने की कोशिश की, लेकिन तबतक बहुत देर हो चुकी थी.
क्या था मैसेज में?
पूजा गिरिडीह के ही पचंबा थाना क्षेत्र के कसियाडीह की रहने वाली थी, जो बरगंडा में सुरेंद्र सिंह के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी. बता दें कि बरगंडा से कसियाडीह की दूरी लगभग लगभग 10 से 15 किलोमीटर की है. उसने शनिवार की सुबह अपने भाई को मैसेज किया जिसमें लिखा कि
"तुमलोग गौतम के कारण मुझे मार दोगे. इसलिए मैं मरने जा रही हूं, अगर बचा सकते हो तो बचा लो."
कौन है गौतम.. क्यों था जिक्र इसका पूजा के अंतिम मैसेज में?
बताया जा रहा है कि पूजा और गौतम प्रेम-प्रसंग में थे. जिसका जिक्र कर उसने अपने भाई को अंतिम बार मैसेज किया. इसी अफेयर के कारण घर वालों के डर से पूजा ने खुद की जान ले ली. वहीं भाई विशाल से पूछे जाने पर उसने गौतम नाम के किसी व्यक्ति को जानने से भी इनकार कर दिया है. विशाल ने बरगंडा अपनी बहन के पास आने से पहले पुलिस को भी इसकी सूचना दे दी थी. जिसके बाद पूजे के कमरे का दरवाजा भी पुलिस की मौजूदगी में ही तोड़ा गया. दरवाजा खुलते ही पूजा का शव फंदे से झूलता मिला.
पुलिस ने शुरु की कार्रवाई
पुलिस ने छात्रा का शव अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही उसका फोन भी जब्त कर लिया है. खबर लिखे जाने तक पूजा के माता-पिता का बयान नहीं लिया गया है. पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्ट्या मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता नजर आ रहा है, क्योंकि शव पर फंदे के निशान भी पाए गए हैं. हालांकि पुलिस अपनी कार्रवाई में जुट गई है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









