गिरिडीह गैंगरेप मामला: घटना की जांच के लिए हरलाडीह पहुंचे एसपी और डीआईजी
कुछ दिनों पहले गिरिडीह में हुई सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर जहां कई लोगों की गिरफ्तारी की गई. वहीं पुख्ता सबूत जुटाने को लेकर अब डीआईजी ने भी सख्त निर्देश दिए हैं. साथ ही परिजनों को आश्वस्त किया है कि किसी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा.

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह के पीरटांड स्थित हरलाडीह ओपी इलाके की दो किशोरियों के साथ हुए गैंगरैप मामले की जांच करने डीआईजी अंजनी कुमार ने इलाके का दौरा किया. इस दौरान एसपी डॉक्टर विमल कुमार, एसडीपीओ सुमित प्रसाद और खुखरा व हरलाडीह के ओपी प्रभारी भी मौजूद थे.
सबूत जुटाने के सख्त निर्देश
इस दौरान डीआईजी ने दोनों पीड़िताओं के परिजनों से बात किया और भरोसा दिलाया कि किसी भी हाल में गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा. डीआईजी ने एसपी को जांच और तेज करने और पुख्ता सबूतों के जुटान का निर्देश दिया. जबकि सारे आरोपियों को जेल भिजवाने को लेकर एविडेंस को मजबूती से जुटाने का निर्देश दिया. डीआईजी ने इस दौरान एविडेंस जुटाने को लेकर वैज्ञानिक पहलुओं के सहयोग का सुझाव भी दिया.
जांच में जुटी पुलिस
बताते चलें कि एक सप्ताह पहले ही हरलाडीह में दो किशोरियों के साथ करीब आधा दर्जन आरोपियों ने उस समय दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, ज़ब दोनों गांव में लगा मेला देख कर लौट रही थी. दूसरे दिन मामला सामने आने के बाद हरलाडीह ओपी प्रभारी और एसडीपीओ सुमित प्रसाद ने जांच शुरू किया. जबकि फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट के साथ जांच में खोजी कुत्तों का सहारा लिया गया. इस दौरान दोनों पीड़िता के वस्त्रों को कब्जे में कर जांच के लिए भेजा गया था. लिहाजा, अब रिपोर्ट का इंतिजार है. लेकिन इस बीच पुलिस ने कई लोगों की गिरफ्तारी भी की है, जिनसे पूछताछ जारी है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









