चतरा में B.Ed में नामांकन के नाम पर लाखों की वसूली ! कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का फूटा गुस्सा
चतरा में लाला प्रीतम बीएड बीएड कॉलेज में नामांकन के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए लाखों रुपए की वसूली का आरोप लगाया है.

Jharkhand (Chatra): चतरा में एक बीएड कॉलेज में नामांकन के नाम पर लाखों रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है कॉलेज का नाम लाला प्रीतम बीएड कॉलेज का है जो चतरा न्यू पुलिस के पास स्थित है. इस संबंध में आक्रोशित छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. और आरोप लगाते हुए बताया कि कॉलेज में नामांकन के नाम पर उनसे लाखों रुपए की वसूली की जा रही है.
नामांकन लिस्ट में नाम नहीं उनकी हो रही एडमिशन !
छात्रों ने बताया कि बीएड की निर्धारित कुल फीस 1 लाख 65 हजार रुपये है, लेकिन कॉलेज में छात्रों से 2 लाख 70 हजार से लेकर 3 लाख रुपये तक वसूले जा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जिन अभ्यर्थियों के नाम नामांकन सूची में शामिल है. उनका नामांकन जान-बुझकर नहीं लिया जा रहा है. लेकिन जिन अभ्यर्थियों का नाम सूची में नहीं हैं उनसे 3 लाख रुपए लेकर नामांकन कराने का आश्वासन दिया जा रहा है. इतना ही नहीं पैसे जमा करने वाले छात्रों को कॉलेज प्रबंधन के द्वारा रसीद काटकर भी नहीं दिया जा रहा है.
'बीएड की जगह डीएलएड करने की दी जा रही सलाह'
इधर, इस पूरे मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से जुड़े छात्रों ने कॉलेज परिसर में जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, कुछ छात्रों ने यह भी आरोप लगाया कि राशि जमा करने के बावजूद उन्हें नामांकन से वंचित कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज के डायरेक्टर से अपनी जमा राशि वापस करने की मांग की. छात्रों का कहना है कि अगर वे निर्धारित रकम से अधिक पैसे देने से इनकार करते हैं तो उन्हें बीएड की जगह डीएलएड करने की सलाह दी जाती है, जो सीधे तौर पर दबाव बनाने की कोशिश है.
किसी भी छात्र से नहीं ली जा रही अधिक फीस
इस पूरे मामले पर लाला प्रीतम बीएड कॉलेज के संचालक लाला प्रसाद साहू ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि 'हमारे कॉलेज में किसी भी छात्र से 1 लाख 65 हजार रुपये से अधिक फीस नहीं ली जा रही है. यदि कोई व्यक्ति कॉलेज परिसर के बाहर पैसे की मांग करता है या कोई छात्र बाहर किसी को पैसे देता है, तो उसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन समिति की नहीं होगी.'
रिपोर्ट- मो. रिजवान









