महिला सम्मान पर हमला ! वर्दी में गुंडागर्दी का VIDEO वायरल, फिर सवालों के घेरे में बिहार पुलिस
न्यायालय के आदेश पर पुलिस की टीम रामवचन गोप गिरफ्तार करने पहुंची थी. गिरफ्तारी के दौरान परिजनों और महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन इस बीच थानाध्याक्ष हाथापाई में उतर आए. हालांकि इस संबंध में उन्होंने अपनी सफाई दी है.

Bihar (Nalanda): खाकी की मर्यादा को तार-तार कर देने वाली यह तस्वीर बिहार के सुशासन के दावों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है. मामला नालंदा जिले के थरथरी थाना क्षेत्र का है, जहां कानून की रक्षा करने वाले थानेदार खुद कानून तोड़ते नजर आए.
दरअसल, आपको बता दें, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में थरथरी थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंघानिया वर्दी की हनक दिखाते हुए एक महिला का बाल पकड़कर उसे थप्पड़ मारते साफ नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सामने आने के बाद न केवल पुलिस प्रशासन, बल्कि पूरे सिस्टम पर सवाल उठने लगे हैं.
न्यायालय के आदेश का बहाना, रक्षक बना भक्षक
जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम रामवचन गोप (पिता – स्व. शिवनंदन प्रसाद) को न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार करने पहुंची थी. गिरफ्तारी के दौरान परिजनों और महिलाओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया. लेकिन नियमों के मुताबिक, ऐसी स्थिति में महिला पुलिसकर्मियों को आगे किया जाना चाहिए था. इसके विपरीत, वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि थानाध्यक्ष खुद महिलाओं से हाथापाई कर रहे हैं और एक महिला के साथ सरेआम मारपीट कर रहे हैं.
महिला सम्मान के दावों पर करारा तमाचा
एक तरफ नीतीश कुमार महिला सशक्तिकरण और सम्मान की बात करते हैं, तो दूसरी ओर ऐसे पुलिस अधिकारी सरकार की छवि को धूमिल करते नजर आ रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष की ओर से सफाई दी गई है कि पुलिस टीम पर हमला करने की कोशिश की गई थी. लेकिन बड़ा सवाल यही है कि क्या विरोध का जवाब एक महिला को पीटना हो सकता है ?
कार्रवाई या खानापूरी ?
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में भारी आक्रोश है. लोग खुलकर कह रहे हैं कि अगर इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो यह अन्याय को बढ़ावा देगा. अब सबकी निगाहें जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों पर टिकी हैं. कि क्या महिला से मारपीट करने वाले थानेदार पर कार्रवाई होगी ? या फिर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा ?
रिपोर्ट- वीरेंद्र कुमार









