सावधान ! Ranchi में क्लोन चेक बनाकर कारोबारी के खाते से 10 लाख की अवैध निकासी
रांची के अल्बर्ट एक्का चौक स्थित इंडियन बैंक से करीब 10 लाख रुपए की अवैध निकासी हुई है यह राशि सॉल्ट लेक रोड स्थित केनरा बैंक में रोहित वर्मा के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है. मामले में थाना में केस दर्ज हो गई है जिसके बाद पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Ranchi: राजधानी रांची में चेक क्लोन बनाकर बैंक से लाखों रुपए की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. इस संबंध में डोरंडा के रहने वाले एक कारोबारी दिनेश कुमार अग्रवाल ने थाना पहुंचकर केस दर्ज कराया है. जिसके बाद इस पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. और तकनीकी साक्ष्य जुटाने में लग गई है.
जानकारी के अनुसार, अल्बर्ट एक्का चौक स्थित इंडियन बैंक से करीब 10 लाख रुपए निकाले गए है. यह राशि सॉल्ट लेक रोड स्थित केनरा बैंक में रोहित वर्मा के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई है. हालांकि बैंक अधिकारियों से संपर्क करके उक्त बैंक खाते को फ्रिज कर दिया गया है. लेकिन इससे पहले ही ATM करीब 39 हजार रुपए की निकासी कर ली गई थी.
शिकायतकर्ता दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि उनका बैंक अकाउंट अल्बर्ट एक्का चौक स्थित इंडियन बैंक में है. उन्होंने खाते की नियमित जांच के दौरान राशि में बड़ा अंतर पाया. इस बीच उन्हें यह भी पता चला कि इंडियन बैंक में लिंक मोबाइल नंबर की Incoming और Outgoing सेवा भी बंद हो चुकी है. इसके पश्चात उन्होंने फिर से KYC करा कर मोबाइल नंबर एक्टिव (सक्रिय) कराया. जिसके बाद इस अवैध निकासी का खुलासा हो पाया.
दिनेश कुमार अग्रवाल के मुताबिक, करीब 10 लाख की अवैध निकासी उसके जिस चेक के जरिए की गई है वह अब भी उनके पास सुरक्षित हैं. आशंका है कि चेक का क्लोन बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसपर फर्जी हस्ताक्षर कर इस धांधली को अंजाम दिया है. फिलहाल मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस तकनीकी शाखा से संपर्क कर गहनता पूर्व मामले की जांच में जुट गई है.
रिपोर्ट- कमल कुमार









