झारखंड में लोगों को सताएगी कंपकंपी ठंड ! जाने अगले कुछ दिनों कैसा रहेगा मौसम
अगले दो से तीन दिनों के बीच राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होगी. इसके बाद कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. राजधानी रांची में आगामी 11 नंवबर 2025 (मंगलवार) तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.

Jharkhand Weather: झारखंड का मौसम पिछले 24 घंटे से शुष्क बना हुआ है मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी रांची सहित पूरे झारखंड में आने वाले कुछ दिनों मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा यानी राज्य में मौसम शुष्क रहेगा. सुबह और रात में उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हवाओं की वजह से ठंड लगातार बढ़ने लगी है लेकिन दिन की दोपहरी धूम में थोड़ी गर्मी का भी एहसास किया जा रहा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, झारखंड में किसी बड़े वेदर सिस्टम का असर नहीं पड़ा है इस वजह अगले 24 घंटे तक राज्य में मौसम सामान्य बना रहेगा.
बात करें राजधानी रांची के आज के मौसम की, तो सुबह चारों ओर कोहरा और धुंध का नजारा देखने को मिला. इसके साथ ही ठंडी-ठंडी और कनकनी हवाएं लोगों को परेशान करती दिखी. सड़कों पर लोग अब गरम कपड़े और शॉल-चादर ओढ़कर बाहर आ रहे हैं. यानी आप ये कह सकते हैं कि ठंड ने अब अपना प्रकोप दिखाना प्रारंभ कर रही है. जिससे बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों में घरों से बाहर निकल रहे है. हालांकि हल्की धूप खिलने के बाद भी ठंडी-ठंडी हवाएं लोगों को छू कर अपना एहसास करा रही है.
राजधानी में जारी रहेगा मौसम का उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के मध्य, दक्षिणी, उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी हिस्से (जिले) में आने वाले 5 दिनों तक मौसम में कोई खास बदलाव नजर नहीं आने वाला है. अगले दो से तीन दिनों के बीच राज्य के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज होगी. इसके बाद कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है. राजधानी रांची में आगामी 11 नंवबर 2025 (मंगलवार) तक मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
विभाग के मुताबिक, आज रांची का न्यूनतम तापमान 13°C और अधिकतम तापमान 26°C, इसके बाद रविवार (9 नवंबर 2025) को न्यूनतम तापमान 11°C जबकि अधिकतम तापमान 26°C गिरावट दर्ज हो सकता है. इसके अलावे 10 और 11 नवंबर को भी न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान में क्रमशः 11°C और 25°C रहने की संभावना है. इससे राजधानी वासियों को सुबह-सुबह हल्की ठंडी हवाओं के साथ दिन के दोपहरी में सुहावने मौसम का एहसास होगा.
राज्य में धीरे-धीरे दस्तक दे रही ठंड
विभाग ने राज्य के मौसम के संकेत देते हुए बताया है कि अगले कुछ दिनों सुबह और रात में पारा में गिरावट आ सकती है हालांकि राज्य के किसी भी क्षेत्र में फिलहाल बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. हवा की दिशा और गति में हल्के बदलाव के बीच नवंबर की ठंड धीरे-धीरे दस्तक देने लगी है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के करीब सभी हिस्से में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाएगी. जिससे राज्य के उत्तर और मध्य हिस्से में तेजी से ठंड बढे़गी, जबकि राज्य के दक्षिणी भाग में हल्की ठंड रहेगी.
मध्य हिस्सों में बढ़ेगी सर्द हवा का असर
राजधानी रांची, हजारीबाग, रामगढ़ और बोकारो में सुबह और शाम के वक्त ठंड का असर बढ़ेगा. जबकि आसपास के ग्रामीण इलाकों में धुंध और कुहासा छाने की संभावना है. विभाग के मुताबिक, इन जिलो में दिन का पारा 27 डिग्री सेल्सियस से घटकर 25 से 26 के आसपास रहेगा जबकि रात के वक्त 11 से 13 डिग्री के आसपास पहुंचेगा. जिससे लोगों को तेजी से ठंड का असर बढ़ेगा.









