सप्ताह में दो दिन जन सुनवाई, पुलिस होगी जनता से रूबरू, समस्याओं का होगा त्वरित समाधान
आम जनता के दैनिक जीवन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए मोतिहारी पुलिस द्वारा सप्ताह में दो दिन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यह कार्यक्रम बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के ताहत आम जन के जीवन को आसान बनाने के लक्ष्य को लेकर किया जा रहा है.

Bihar (Motihari): बिहार सरकार के सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय “सबका सम्मान - जीवन आसान (Ease of Living)” के अंतर्गत आम नागरिकों के दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों को कम करने और उन्हें त्वरित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से पूर्वी चम्पारण जिले में नियमित जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया.
इस क्रम में प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को जिले के सभी थाना, सभी अंचल कार्यालय, सभी अनुमंडल कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आम लोगों की शिकायतें सुनी जाएंगी. नागरिक अपनी समस्याएं सीधे संबंधित पदाधिकारियों के समक्ष रख सकेंगे, ताकि उनका समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

जनता-पुलिस संवाद को मिलेगा बल
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच संवाद को मजबूत करना, विश्वास बढ़ाना तथा सेवा-आधारित प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाना है. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जन सुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए.
आमजनों से की गई अपील
एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं, शिकायतों अथवा सुझावों को निर्धारित दिनों में संबंधित कार्यालयों में प्रस्तुत करें. उन्होंने भरोसा दिलाया कि मोतिहारी पुलिस जनता की सेवा और सुरक्षा में सदैव तत्पर है और हर नागरिक को सम्मानपूर्वक न्याय दिलाना प्रशासन की प्राथमिकता है.
रिपोर्ट: प्रतिक सिंह









