झारखंड स्थापना दिवस 2025 को लेकर तैयारियां तेज, कार्यक्रम में शामिल होंगे राज्यपाल और CM हेमंत सोरेन
झारखंड स्थापना दिवस को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान भव्य समारोह कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई है. स्थापना दिवस को लेकर राजधानी में 15 और 16 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें झारखंड की कला और संस्कृति के साथ परंपरा का दृश्य दिखेगा.

Jharkhand Foundation Day 2025: आगामी 15 नवंबर 2025 को भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती और झारखंड का 25वां वर्षगांठ मनाया जाएगा. इसे लेकर राजधानी रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी तेजी से चल रही है. बता दें, झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर मोरहाबादी मैदान में 15 और 16 नवंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जिसमें झारखंड की कला और संस्कृति के साथ परंपरा का दृश्य दिखेगा. कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे.
स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर शुक्रवार (7 नवंबर 2025) को रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने 15 एवं 16 नवम्बर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी को लेकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर चल रहे सभी विभिन्न कार्यों का अवलोकन करते हए संबंधित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, स्वागत एवं बैठने की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की. सभी विभागों एवं एजेंसियों को निर्देश दिया कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण किए जाएं ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो.
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने अधिकारियों को समन्वय पूर्वक कार्य कर भव्य, व्यवस्थित एवं सुरक्षित आयोजन कराने का निर्देश दिया. और कहा कि राज्य स्थापना दिवस झारखंड की गौरवमयी परंपरा और एकता का प्रतीक है. इस अवसर पर पूरे उत्साह और सम्मान के साथ कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाना चाहिए.
निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त सौरभ कुमार भुवनिया, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पीडी आइटीडीए संजय भगत, पुलिस अधीक्षक नगर पारस राणा, जिला नजारत उप समाहर्त्ता सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की तैयारी में लगी एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी स्थल पर उपस्थित रहकर विभिन्न कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. सभी को राज्य सरकार की भावना के अनुरूप सर्वोत्तम व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
रिपोर्ट- तनय खंडेलवाल









