नितिन नबीन बने BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, नए अध्यक्ष के चुनाव तक संभालेंगे कार्यभार
BJP ने जहां UP में नए प्रदेश अध्यक्ष के रूप में पंकज चौधरी को पदभार सौंपा है. वहीं नए केंद्रीय अध्यक्ष के चुनाव तक बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन को कार्यकारी अध्यक्ष की संज्ञा प्रदान की है.

NEW DELHI: भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है. बिहार की एनडीए सरकार में वर्तमान सड़क निर्माण मंत्री नितिन नबीन को नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर चुना गया है. जो वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा की जगह लेंगे.
बता दें कि रविवार को इसके अलावा यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम का भी ऐलान किया गया है. पंकज चौधरी को यह पद सौंपा गया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पार्टी में संगठनात्मक नियुक्ति की जानकारी दी है. बयान में कहा गया है, "भाजपा के संसदीय बोर्ड ने नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू कर दी जाएगी.
नबीन 2006 में उपचुनाव जीतने के बाद से लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं. साल 2010.2015, 2020 और 2025 के हालिया विधानसभा चुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी. नितिन नबीन का जन्म पटना में हुआ था. उनके पिता - नवीन किशोर प्रसाद - भाजपा के दिग्गज नेता रहे हैं. बताते चलें कि उनके पिता भी विधायक रह चुके हैं. नितिन नबीन सिन्हा कायस्थ समुदाय से आते हैं और भाजयुमो के राष्ट्रीय महासचिव भी थे. वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी पद पर भी हैं.
पिछले महीने आए बिहार चुनाव के नतीजों में नितिन नबीन ने आरजेडी की रेखा कुमारी को हराया था. बांकीपुर विधानसभा सीट से नितिन को 98299 वोट मिले थे, जबकि आरजेडी उम्मीदवार रेखा कुमारी को 46308 मत हासिल हुए थे.









