समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण के कार्यक्रम में समस्तीपुर पहुंचे CM नीतीश कुमार, कहा- राज्य के विकास में केंद्र का मिल रहा पूरा सहयोग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण में समस्तीपुर पहुंचे. जहां उन्होंने जिलेवासियों को करोड़ों रुपए की सौगातें दी. सीएम ने कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया. साथ ही कहा कि राज्य के विकास में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है.

Bihar (Samastipur): समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण में आज गुरुवार (29 जनवरी 2026) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समस्तीपुर पहुंचे . जहां उन्होंने जिले को कुल 827 करोड़ रुपये के योजनाओं की सौगत दी और करीब 470.24 करोड़ रुपये के 71 योजनाओं का शिलान्यास किया. साथ ही 74 योजनाओं का उद्घाटन किया , जिसकी कुल लागत 273.22 करोड़ रुपये है. इसके अलावा 43 योजनाओं का कार्यारंभ भी किया, जिसकी लागत 83.89 करोड़ रुपये है.
बता दें सीएम नीतीश कुमार हवाई मार्ग के से सबसे पहले सरायरंजन के नरघोघी पहुंचे, जंहा इंजीनियरिंग कॉलेज में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन और निरीक्षण किया. यहां से मुख्यमंत्री ने जिले के 827 करोड़ के विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ से संबंधित योजनाओं का अनावरण किया. इसके बाद उन्होंने वहां लगे विभिन्न स्टॉल का बारीकी से निरीक्षण किया. 
इसके उपरांत सीएम नीतीश हवाई मार्ग से समस्तीपुर के हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से होते हुए वे हकीमाबाद पहुंचे और यहां बूढ़ी गंडक नदी पर हकीमाबाद और नागरबस्ती के बीच बन रहे आरसीसी पुल सह निर्माणाधीन बाईपास सड़क का निरीक्षण किया. बता दें, इस योजना की घोषणा सीएम ने प्रगति यात्रा के दौरान की थी.
पुल के निरीक्षण के बाद CM ने हाउसिंग बोर्ड मैदान पहुंच कर जिले के पदाधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा किया और इसके बाद जन संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी , जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा , मंत्री विजय कुमार चौधरी , जिला के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार सहित सांसद , विधान पार्षद , विधायक सहित एनडीए घटक दल के नेता मौजूद रहें.
समृद्धि यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने 2005 से अब तक बिहार में किए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि उससे पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया था. लेकिन सरकार में आने के बाद से उनके द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली सभी क्षेत्र में विकास का कार्य किया गया है. पुल-पुलिया का निर्माण कराया गया, महिलाओं के उत्थान के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरियों और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया हैं. इस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है उद्योग को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों को जमीन उपलब्ध करा रही है. मौके पर मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में हो रहे विकास कार्यों में केंद्र सरकार का भरपूर सहयोग मिल रहा है.
रिपोर्ट- धर्म विजय गुप्ता









