CM के विदेश भ्रमण की बाबूलाल मरांडी ने की आलोचना, "गणतंत्र दिवस पर देश से बाहर रहना है गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार"
सीएम का गणतंत्र दिवस पर देश से बाहर रहने के मुद्दे को लेकर बाबूलाल मरांडी द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन हुआ. जिसमें उन्होंने कहा कि जनता के पैसे का दुरुपयोग कर रहे हैं सीएम. वहीं गणतंत्र दिवस जैसे मौकों पर झंडोतोलन के लिए अनुपस्थित रहना गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को प्रतिबंबित करता है.

Jharkhand (Ranchi): विश्व आर्थिक मंच की बैठक में भाग लेने दावोस गए सीएम हेमंत सोरेन अब तक झारखंड नहीं लौटे हैं. वहीं 26 जनवरी के विशेष आयोजन में भी उनकी अनुपस्थिति को लेकर बीजेपी ने सीएम को आड़े हाथों लिया है. नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को दर्शाती है. विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन की 23 जनवरी को समाप्ति हो चुकी थी.
"इनके अलावा सभी सीएम हैं देश में उपस्थित"
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि देश 77वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है, इस अवसर पर मुख्यमंत्री उपराजधानी समेत कई खास स्थलों पर झंडोतोलन करते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में उनका देश से बाहर रहना, झंडोतोलन न करना संविधान और गणतंत्र दिवस का अपमान है. उन्होंने तुलनात्मक रूप से कहा कि अन्य किसी भी राज्य के मुख्यमंत्री देश से बाहर नहीं गए. वही झारखंड के सीएम आधिकारिक कार्यकर्मों की समाप्ति के बावजूद देश नहीं लौट सके.
"निजी मार्केटिंग में हैं व्यस्त"
तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सीएम लंदन में बड़े अधिकारियों और पत्नी कल्पना के साथ मार्केटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि अपने निजी कार्यों से देश के बाहर रहकर सीएम द्वारा जो खर्च किया जा रहा है, जनता के पैसे से विदेश घूम रहे हैं, उसका हिसाब उन्हें देना होगा.
जिंदल ग्रुप के साथ हुई मीटिंग को लेकर भी उठाई बात
सीएम हेमंत सोरेन की नवीन जिंदल समूह के साथ इस्पात, स्वच्छ ऊर्जा और कौशल विकास पर सहयोग को लेकर बैठक हुई थी. जिसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि उनकी फैक्ट्रियां यहां हैं, तो सीएम का विदेश में मीटिंग करने का क्या तात्पर्य निकाला जाए?
उपराजधानी में डीसी करेंगे झंडोतोलन
बता दें कि राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल द्वारा झंडोतोलन किया जाता है. वहीं मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिवर्ष उपराजधानी दुमका में झंडोत्तोलन किया जाता है. इस वर्ष जब सीएम अनुपस्थित रहेंगे, तब प्रभार दिए गए डीसी द्वारा झंडा फहराया जाएगा.









