"पद्म भूषण से ऊपर है गुरुजी का कद".. कांग्रेस और जेएमएम ने जाहिर किया असंतोष
गुरुजी शिबू सोरेन को पद्म भूषण मिलने के बाद उन्हें भारत रत्न सम्मान न मिलने की नाराजगी भी व्यक्त होती नजर आने लगी है. जहां कांग्रेस ने दबी जुबान से इसे हर्ष का विषय बताया वहीं जेएमएम ने असंतोष व्यक्त किया है.

Jharkhand (Ranchi): गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को पद्मभूषण सम्मान से नवाजे जाने की आधिकारिक घोषणा गृह मंत्रालय द्वारा कर दी गई. घोषणा होने के बाद ही राजनीतिक व्यक्तियों की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. कईयों ने खुशी जाहिर की तो कईयों ने नाराजगी भी. तटस्थ होकर देखें तो दिशोम गुरु को मिला यह सम्मान पूरे झारखंड प्रदेश के लिए गौरव व हर्ष का विषय है.
भारत रत्न से किया जाना चाहिए था सम्मानित: JMM
जेएमएम के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा है केंद्र सरकार ने गुरु जी को पद्म भूषण से सम्मानित करने की घोषणा की है लेकिन यह सम्मान गुरु जी के कद के हिसाब से बहुत कम है हम लोगों ने मांग की थी कि उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए था. लेकिन यह दुर्भाग्य है कि एक बड़े समाज और इस राज्य और देश के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया लेकिन उनको उचित सम्मान नहीं दिया गया.
'गुरुजी' के कार्यों की नहीं की जा सकती तुलना: कांग्रेस
दिशोम गुरु शिबू सोरेन को पद्म भूषण से सम्मानित करना झारखंड के लिए हर्ष का विषय है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने स्वर्गीय शिबू सोरेन को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित करने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड आंदोलन के निर्माण गरीब शोषितों के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक उत्थान के लिए गुरूजी द्वारा चलाए गए आंदोलनों और रचनात्मक कार्यों की तुलना नहीं की जा सकती.
झारखंड वासियों की आकांक्षा थी कि राज्य और समाज के प्रति उनके योगदान को याद करते हुए भारत सरकार उन्हें भारत रत्न से सम्मानित करती. हम उम्मीद करते हैं कि उनके संघर्षों को याद करते हुए भारत सरकार इस दिशा में कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि गुरु जी का व्यक्तित्व समाज और राज्य के लिए एक उदाहरण है. उनके आदर्शों पर चलकर ही आज झारखंड का सर्वांगीण विकास हो सकता है. झारखंड वासियों के दिल में उनके सम्मान को देखते हुए केंद्र सरकार ने अपनी समझ के अनुसार उन्हें जो सम्मान देने का निर्णय लिया है वह हर्ष का विषय है.
शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा "ये झारखंड के लिए गौरव की बात"










