बिहार चुनाव को लेकर झारखंड प्रशासन अलर्ट, 11 नवंबर तक सभी शराब दुकानें रहेंगी बंद !
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड प्रशासन सतर्क है. गोड्डा जिला प्रशासन ने चुनाव के मद्देनजर 11 नवंबर तक जिले के सभी शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किया है, यह कदम शराब की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए प्रशासन ने उठाया है.

Godda: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र झारखंड में प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसे लेकर इधर गोड्डा जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से 11 नवंबर 2025 तक जिले की सभी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है.
आदेश के अनुसार, इस अवधि में किसी भी प्रकार की विदेशी या देसी शराब की बिक्री, परिवहन और भंडारण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. जिले में यदि कोई व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन ने यह कदम बिहार सीमा से सटे इलाकों में चुनाव के दौरान शराब की अवैध आवाजाही को रोकने के लिए उठाया है. उत्पाद निरीक्षक निलेश सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जा रही है और गश्ती दलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









