Giridih: चोरों ने कर रखा है पुलिस की नाक में दम, एक ही रात तीन दुकानों से कर डाला हाथ साफ
गिरिडीह में चोरों ने एक ही रात तीन बड़े दुकानों में लाखों की चोरी के वारदात को अंजाम दिया है. एक चौथे दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया गया, जिसमें वे सफल नहीं हो पाए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इलाके में गश्ती भी लगाई थी.

Jharkhand (Giridih): चोरों ने शहर में एक साथ तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जबकि चौथे दुकान में भी चोरी का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे. शहर के काली बाड़ी चौक में हुए इस घटना ने पूरे शहर को हैरान कर दिया. जबकि देर रात ही नगर थाना पुलिस ने गश्ती भी लगाई थी. इसके बाद भी अपराधियों ने काली बाड़ी चौक के गोविन्द टेक्सटाइल, श्री श्याम के साथ केके फैशन और आर सी ट्रेंड्स कपड़ा दूकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
बेखौफ चोर, पुलिस नाकाम
तीनों जगह हुई चोरी में तरीका एक जैसा ही देखने को मिला. दुकान के पिछले हिस्से से घुसकर अपराधियों ने चोरी किया. इस दौरान चार मंजिला आरसी ट्रेंड्स में जहां 50 हजार नगद के साथ गल्ले में रखे चांदी के सिक्कों की चोरी हुई. वही केके फैशन में एक लाख नगद की चोरी हुई, तो गोविन्द टेक्सटाइल में चोर छत से सीढ़ी के गेट पर लकड़ी फंसाया और घुसकर घटना को अंजाम दिया. जबकि श्री श्याम में चोरी का प्रयास किया गया.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे
फिलहाल गोविन्द टेक्सटाइल को लेकर स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोरी कितने की हुई है. लेकिन गोविन्द टेक्सटाइल में एक गुप्त तिजोरी को बाहर उखाड़ कर उससे नगदी रुपये निकाल लिए. वही काउंटर से भी चोरी हुई. चोरी की यह खबर इलाके में फैलने के बाद लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई. नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन भी पुलिस जवानों के साथ जांच करने पहुंचे. पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगले जा रहे हैं.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









